100 दिन तक प्रदेश की कार्यप्रणाली देखेगी कांग्रेस

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पांवटा पहुंचे मनीष ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस भी प्रदेश सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने का इंतजार करेगी। 100 दिनों तक प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली देखी जाएगी और उसके बाद कांग्रेस हाईकमान के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार के जनविरोधी निर्णयों का खुलकर विरोध किया जाएगा। यह विरोध पूरे प्रदेश में पंचायत स्तर तक युवा कांग्रेस करेगी। पत्रकारों को संबोधित करते हुए युकां अध्यक्ष ने कहा कि हो सकता है कि लोकसभा के चुनाव समय से पहले दिसंबर, 2018 में हो, क्योंकि केंद्र सरकार को कई राज्यों में अपनी हार का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी के युवा कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जाकर केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रचार करेंगे और संगठन को ओर अधिक मजबूती देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र में जब यूपीए की सरकार थी तो उस समय भाजपा ने कांग्रेस की सरकार की कई योजनाओं का विरोध किया, लेकिन अब जबकि केंद्र में भाजपा नीत सरकार है तो कांग्रेस की सरकार के समय की योजनाओं को भी फिर से लागू किया गया है जिसमें जीएसटी, मनरेगा और एफडीआई आदि मुख्य हैं। भाजपा की केंद्र सरकार योजनाओं के नाम बदल रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं की टिकटों आदि से फोटो हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार कागजों से तो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की फोटो हटा सकते हैं, लेकिन लोगों के दिलों से उनकी छाप को नहीं मिटा सकते। उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि वह हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे, लेकिन वह 70 हजार नौकरियां भी नहीं दे पाए। उल्टे नोटबंदी के बाद हजारों युवा बेरोजगार हो गए। इससे पूर्व पांवटा पहुंचने पर युवा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से मनीष ठाकुर का स्वागत किया। सभा में मनीष ठाकुर ने सभी का आभार प्रकट किया और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए युवाओं को तैयार रहने को कहा। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सदस्य नसीमा बेगम, महासचिव इंतजार अली, सचिव ओपी ठाकुर, लोकसभा महासचिव विनोद कंठ, महासचिव अत्तर कपूर, लोकसभा सचिव दिनेश सिंगटा, बीडीसी सदस्य परविंद्र सिंह बिट्टू, पांवटा ब्लॉक अध्यक्ष सतविंद्र  सिंह बिट्टू, सोशल मीडिया इंचार्ज सुनील चौहान, शिलाई अध्यक्ष कंवर ठाकुर, नाहन अध्यक्ष सोहन राजपूत, लोकसभा सचिव शशी कपूर, ओबीसी सैल महासचिव बलराज चौधरी, पंकज सिंगटा, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अमित ठाकुर, नरेंद्र परमार, गीता राम, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, मनोज ठाकुर व अजय तोमर व अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App