100 दिन में शुरू होंगे नौ नए सब-स्टेशन

By: Feb 13th, 2018 12:15 am

बिजली बोर्ड को प्रदेश सरकार से टारगेट, लोगों को मिलेगी राहत

शिमला— प्रदेश में बिजली बोर्ड लिमिटेड नौ नए बिजली सब-स्टेशनों को चालू करेगा। इन सब-स्टेशनों पर बोर्ड ने काम शुरू कर रखा है, जिनको 100 दिन के लक्ष्य में शामिल किया गया है। सरकार को सौंपे गए प्रस्ताव में बिजली बोर्ड ने अपने लक्ष्य में नौ सब-स्टेशनों को शामिल किया  है। जानकारी के अनुसार ये नए सब-स्टेशन शिमला के संजौली और समरहिल में स्थापित होंगे, वहीं डलहौजी के भलई बारांगल, कुल्लू के साडाबाई, लारजी के बिहाली, घुमारवीं के रामबाग, नेरचौक के बडसु तथा धर्मपुर के बड़ही नामक स्थानों पर ये सब-स्टेशन स्थापित होंगे। इन पर काम किया जा रहा है, जिनके लिए करोड़ों रुपए की राशि पहले ही मंजूर कर दी गई है। इन क्षेत्रों में वर्तमान ट्रांसमिशन सब-स्टेशन से पर्याप्त बिजली लोगों को नहीं मिल पा रही है, क्योंकि इन जगहों पर डिमांड काफी समय से है। लिहाजा पहले बिजली बोर्ड इन्हीं सब-स्टेशन को चालू करने की तैयारी में है।सरकार ने सभी विभागों को 100 दिन का टारगेट दे रखा है, जिसके तहत बिजली बोर्ड ने इन सब-स्टेशनों को अपने टारगेट में शामिल किया है। शिमला का समरहिल और संजौली क्षेत्र काफी बड़ा है जहां पर जनसंख्या अधिक है। इन क्षेत्रों में अभी भी अंग्रेजों के जमाने का सिस्टम चल रहा है, जिससे परेशानी पेश आ रही है। इन दोनों स्थानों पर नए सब-स्टेशन स्थापित करके उनको जल्दी ही चालू किया जाएगा।  बिजली बोर्ड पहले अनमैंड सब स्टेशनों पर जोर दे रहा था, लेकिन यह फार्मूला सफल साबित नहीं हो सका है। ऐसे में अब नए सब-स्टेशनों में कर्मचारियों को ही लगाया जाएगा।बताया जाता है कि इन सब स्टेशनों के साथ इनकी सालों पुरानी ट्रांसमिशन लाइनों को भी दुरुस्त किया जाएगा। यहां पर पुराने उपकरणों को भी बदला जा रहा है और पूरी तरह से नया स्वरूप दिया जा रहा है। यहां पर नए ट्रांसफार्मर स्थापित होंगे, जिससे बिजली की आपूर्ति  सुदृढ़ होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App