13 साल से धूल फांक रही मशीन होगी चालू

By: Feb 23rd, 2018 12:05 am

चुवाड़ी – जनहित सभा चुवाड़ी की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। सभा अध्यक्ष ककेवल कृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में सभा की ओर से कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान चुवाड़ी अस्पताल में 13 वर्षों से धूंल फांक रही अल्ट्रासाऊंड मशीन को संचालित करने का प्रस्ताव पारित किया। उपास्थित सदस्यों ने एक मत होकार नगर पंचायत चुवाड़ी द्वारा बढ़ाए गए हाऊस टैक्स का विरोध किया। सदस्यों का तर्क है कि पहले तीन चार सौ रुपए वार्षिक टैक्स से अधिक पांच हजार रूपए लगा दिए। सभा ने कस्बे के वीचों बीच बने वर्षों से आधे-अधूरे सामुदायिक भवन का लोकार्पण नहीं हो पाया है। दस लाख रुपए राशि निर्माणाधीन समुदायिक भवन में दरवाजे खिड़कियां नहीं लगाई गई है। वहां शौचालय निर्माण करना विभाग भूल गया है। बैठक में कस्बे के सखे पेड़ इनसानी जिंदगी के लिए खतरा बने बन चुके हैं। उन्हें गिराने की बात की गई साथ ही हरे-भरे पेड़ों से करंट दौड़ती लाइनों को हठाने की की मांग की है। सभा ने कस्बे की नालियों से गुरजती पेयजल पाइप लाइनों को वहां से हठाने की बात प्रमुखत से उठाई गई। बैठक में चुवाड़ी कस्बे में वाहरी राज्यों से आए अनजान लोगों द्वारा सामान बेचने ओर देवी देवताओं के  नाम पर राशि मांगने वाली पर निगाह रखी जाए। जिसके लिए चुवाड़ी नगर पंचायत में उन लोगों को अनापति प्रमाण लेना अनिवार्य किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App