134 बच्चों को आज बंटेगी स्कॉलरशिप

By: Feb 19th, 2018 12:05 am

ऊना —बख्शी सत्यमित्र आर्य स्वतंत्रता सेनानी द्वारा अपने पेंशन में से 134 गरीब बेसहारा बच्चों को त्रैमासिक वजीफे के तौर पर 32810 रुपए 19 फरवरी को बचत भवन ऊना में बांटे जाएंगे। यह जानकारी जिला प्रधान कर्णपाल मनकोटिया ने दी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी बुजुर्ग बाबा लक्ष्मण दास आर्य, माता दुर्गा बाई आर्य, भाई सत्य प्रकाश शर्मा बागी की याद में हिमोत्कर्ष के माध्यम से सत्यमित्र बख्शी आर्य छात्रवृति प्रकल्प वर्ष 2018-19 लाभार्थियों को सूची की 13वें साल की चौथी किस्त दी जाएगी। यह छात्रवृत्ति हासिल करने वालों में गौरव, मुनीष, नमन, बबन, अंशिका, अशप्रीत, लक्ष्मी, विनोद, दिनेश, पिंकी, राज कुमारी, अमर, नीरज, कार्तिक राय, अंकिता, तन्मय, गुंजन राय, कृष्णा, कर्ण, सौरभ, मनी सिंह, मोहिनी, अनुराग कुमार, जीत कुमार, जिया, आर्यन, दिशांत, अंशिका व मकह सैणी को 150-150 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। शिल्पी ठाकुर, निशा देवी, सौरभ, जतिन, ललिता देवी, अंश सैणी, सोनिया, रवि कुमार, दवेश शर्मा, राहुल सूरी, हिमांशी, योगराज, निकिता, जसप्रीत कौर, मनीषा, माया देवी, राघव, साक्षी, अनीता, अंजली, साहिल, सचिन, नेहा, मनजीत, सिमरन, सनातन, पारस, नमन, अंकित, कुसुम, नितिका, नैना सैणी, विनायक, प्रिया, सविता, श्वेता, मोहित, प्रियंका, मनप्रीत, अमनदीप, राजनदीप, अमरप्रीत, योगेश, वर्षा, सोनिया, राजन शर्मा, सरवण, वंदना, निखिल, आरजू, तमन्ना, प्रीति देवी, अकांक्षा, शालू, आत्म सिंह, दीया ठाकुर, नंद लाल, नंदिनी, नीरू, पूनम, मनजीत, रणजीत, अमरजीत, गुरदीप, रिंपी, सेठी लाल, गुलशन, सोनाली, रजनी, हर्ष, सतनाम, गौरव, पल्लवी, भारती, आकाश, कविता देवी, देसराज, पूजा शर्मा, अंकुश, शिखा, प्रियंका, तानिया, विक्की, अंजना, हनी सिंह, कोमल, सन्नी, नीलम, कोमल, मनी को 240-240 रुपए सहायता दी जाएगी। रोहित धीमान, तनु कुमारी, अनिता, दीपिका, रोहित, कंचन, शिवानी, हनी को 360 रुपए प्रति छात्र दिए जाएंगे, जबकि अच्छर,  प्रीति, राम चंद, दीक्षा व भावना को 600-600 रुपए तथा प्रीतम चंद को 500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App