15 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस

By: Feb 15th, 2018 12:02 am

नारायणगढ़— सोमवार रात को खनन माफिया की गैंगवार में घायल हुए मनुव्रत शर्मा के बयान पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने अभी आरोपियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन पुख्ता सूत्रों के मुताबिक इसमें कुछ खनन से जुड़े लोग शामिल हैं और मामला कुछ दिन पहले दो गुटों में हुए एक झगड़े के बाद बदले की कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस ने सेक्टर-32 में उपचाराधीन मनुव्रत शर्मा के बयान पर 15 लोगों के खिलाफ धारा 148, 149, 323, 324, 452, 506, 307, 120बी व 25/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस गैंगवार में मनुव्रत सहित तेजेंद्र सिंह और रोहित धीमान को भी चोटें आई थी। रोहित धीमान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जबकि मनुव्रत शर्मा और तेजेंद्र सिंह की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए राउंड अप भी किया है। इन तीनों पर हमला क्यों और किसने करवाया था। इन बातों की जांच भी पुलिस कर रही है, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके। क्षेत्र में इससे पहले भी खनन माफिया के बीच गैंगवार के कई मामले सामने आ चुके हैं। शासन/ प्रशासन न तो अवैध खनन ही रोक पा रहा है और न ही खनन माफिया पर लगाम लगाई जा सकी है। बता दें कि सोमवार रात के नौ बजे राज्य मंत्री के कार्यालय के नजदीक स्थित धीमान कंस्ट्रशन पर रोहित धीमान, मनु शर्मा व तेजेंद्र सिंह बैठे हुए थे। इसी दौरान बिना नंबर की दो क ारों व एक मोटर साइकिल  पर सवार होकर तेजधार हथियारों से लैस 14-15 बदमाश आए। बदमाशों ने दुकान में बैठे तीनों युवकों पर गंडासियों से हमला कर दिया था। देखा जाए तो पिछले दो सालों में नारायणगढ़ क्षेत्र को खनन से भारी नुकसान पंहुचा है। क्षेत्र की नदियों, खेतों और सरकारी जमीनों का दोहन कर भारी मात्रा में रेत बजरी चोरी हुई और वन संपदा को भी नुकसान पहंचाया जा रहा है। यहां तक कि सड़कों ने गड्डो का रूप ले लिया। पिछले काफी समय से खनन से जुड़े लोग सरकार का टैक्स भी चोरी कर रहे हैं, और राजस्व के नाम पर भी सरकार को भी कुछ नहीं दिया जा रहा है। आम लोगों को अपनी जरूरत के लिए महंगे दामों पर रेत-बजरी बेची जा रही है। चंद लोगों को लाभ पंहुचाने के लिए शासन और प्रशासन ने आंखें बंद कर रखी हैं।

जान की भी कोई परवाह नहीं

पैसे का लालच देकर क्षेत्र के नौजवानों की खनन के काम में भर्ती की जाती है। नौजवान युवक माफिया के लिए दिन रात काम करते हैं और जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकते। क्षेत्र में हथियारों से लैस खनन माफिया के गुर्गे रात के समय चोराहों पर देखे जा सकते हैं। बाहरी लोग क्षेत्र के युवकों को गुमराह कर उनका इस्तेमाल कर रहे हैं और खुद चांदी कूट रहे हैं, जबकि उनको मेहनताना भी समय पर नहीं मिल पाता है। थाना प्रभारी यशदीप सिंह का कहना है कि इस मामले में गंभीरता से जांच और पुछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App