15935 करोड़ के छोटे हथियार खरीदेगा भारत

By: Feb 14th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर तनाव के साथ घाटी में सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला बढ़ने के बीच सेना के छोटे हथियारों की खरीददारी पर बड़ा फैसला किया गया है। रक्षा खरीद परिषद ने 15935 करोड़ रुपए के छोटे हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है। सीमा पर तैनात सैनिकों को आधुनिक और असरदार हथियारों से लैस करने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने पिछले एक महीने में तीन मुख्य हथियारों रायफल, कार्बाइन और लाइट मशीनगनों की खरीदारी में तेजी लाने का फैसला किया है। जनवरी में ही 72400 रायफलों और 93895 कार्बाइनों की खरीदारी को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें 15935 करोड़ रुपए की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत तीनों सेनाओं के लिए जरूरत की मात्रा के मुताबिक हल्की मशीनगनों को फास्ट ट्रैक तरीके से खरीदने का प्रस्ताव भी शामिल है, जिसकी लागत 1819 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। मुमकिन है कि सरकार के शीर्ष स्तर पर खरीद के लिए समझौता हो। इससे सीमा पर तैनात सैनिकों की ऑपरेशनल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App