49 हेक्टेयर भूमि का मिलेगा साढ़े 11 करोड़ मुआवजा

By: Feb 21st, 2018 12:05 am

 श्रीरेणुकाजी —रेणुकाजी बांध परियोजना की जद में आ रही 49 हेक्टेयर वाइल्ड लाइफ भूमि की एवज में रेणुकाजी के साथ लगती पंचायत जामूकोटी के मौजे में इतनी ही भूमि का अधिग्रहण कर भूमि का मुआवजा बुधवार से वितरित किया जा रहा है। 49 हेक्टेयर वाइल्ड भूमि की एवज में लगभग 11 करोड़ 58 लाख पांच हजार 144 रुपए का मुआवजा राजस्व विभाग की टीम द्वारा दिया जाएगा, जिसके लिए रेणुकाजी बांध प्रबंधन ने राजस्व विभाग को इतनी राशि जमा करवा दी है। लगभग 250 से ऊपर शेयर होल्डरों को यह राशि वितरित की जानी है। गौर हो कि रेणुकाजी बांध परियोजना की जद में सेंक्चुरी एरिया की भूमि भी आ रही है, जिसे रेणुका की जामूकोटी तथा कठमली मौजे की भूमि में डायवर्ट कर पूरा किया जा रहा है। साथ ही रेणुकाजी सेंक्चुरी एरिया से भी एरिया डिनोटिफाई किया जाना है, जिसके लिए उक्त पंचायतों की शामलात भूमि को लिया जा रहा है। अधिग्रहण की जा रही भूमि की एवज में ग्रामीणों की प्रशासन के साथ ही बैठक के बाद यह मुआवजा दिया जा रहा है, जिसे बुधवार को रेणुकाजी विकास बोर्ड कार्यालय में दिया जाएगा। यह मुआवजा जानकारी अनुसार सीधा ही भूमि शेयर होल्डर के खाते में जमा होगा, जबकि अन्य प्रक्रियाओं को मौके पर निपटाया जाएगा। रेणुकाजी बांध परियोजना के महाप्रबंधक एसएल डोगरा, वरिष्ठ प्रबंधक एचआर पुंडीर तथा एसडीएम नाहन कार्यालय के कानूनगो मोहन लाल शर्मा ने बताया कि 49 हेक्टेयर वाइल्ड लाइफ भूमि की एवज में ब्याज सहित मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि मूल मुआवजा नौ करोड़ 36 लाख का है, मगर ब्याज सहित यह राशि नौ करोड़ 58 लाख पांच हजार 144 रुपए का बना है। बता दें कि रेणुका बांध परियोजना में अब निजी भूमि के मुआवजा के अधिग्रहण तथा मुआवजा राशि वितरण के बाद वाइल्ड भूमि का मामला हल हो गया है। वहीं रेणुकाजी तीर्थ का डिनोटिफाई एरिया भी इसी शामलात भूमि में पूरा होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App