5 पंचायतें 22 घंटे अंधेरे में

By: Feb 15th, 2018 12:10 am

नंदपुर भटोली  — विद्युत बोर्ड गुहण सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाली पांच पंचायतों में 22 घंटे तक अंधेरा छाया रहा। मंगलवार को जहां महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था, वहीं नंदपुर भटोली, लुदरेट, खब्बल, बरियाल व कथौली पंचायतों के शिवालयों में अंधेरा रहा। इससे शिवभक्तों में बिजली बोर्ड के खिलाफ रोष है। एडवोकेट रक्षपाल सिंह, गणेश, संजीवन, सुनील कुमार, सोनिया, अनिता देवी, प्रतिभाए सुभाष चंद्र आदि लोगों का कहना है कि इस पर्र्व पर की गई उनकी सारी की सारी तैयारियां बोर्ड की लापरवाही के चलते अंधेरे में ही लुपत हो गई। लोगों का कहना है कि विद्युत बोर्ड छोटी सी छोटी समस्या के लिए भी घंटों का समय लगाता है और पूछे जाने पर बोर्ड स्टाफ  की कमी होने का रोना रोता है। बोर्ड ने बिजली की आपूर्ति  सुचारू रूप से चलाने में 22 घंटे का वक्त लगा दिया, जिसकी वजह से शिवालयों में आम जनता को मजबूर होकर जेनरेटरों का प्रबंध करना पड़ा। मंगलवार को शाम चार बजे गुहण सब-स्टेशन का केबल बॉक्स ब्लास्ट हो गया, जिसके तहत आने वाली पांच पंचायतों में बिजली ठप रही।  लोगों ने विद्युत बोर्ड के आला अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे अबसरों पर विद्युत विभाग को पैनी नजर रखते हुए एक विशेष योजना के तहत अपने कार्य को अंजाम देना चाहिए। उधर इस बारे विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता केएस चंबियाल का कहना है कि सब स्टेशन गुहण में केवल बॉक्स का ब्लास्ट होने की वजह से यह असुविधा लोगों को हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App