50 रुपए में लें सेब के पौधे

By: Feb 18th, 2018 12:05 am

बंजार — उपमंडल बंजार के बाजारों सहित पौधा नर्सियों में उपमंडल बंजार के बागबान इन दिनों नए पेड़ों की खरीद-फरोख्त करने में जुटे हुए हैं। उपमंडल बंजार के बागबान नए बागीचे तैयार करने के लिए सेब सहित अन्य विभिन्न तरह के पेड़ों की खरीद के लिए जहां बाजारों में पहुंच रहे हैं, वहीं उपमंडल की पौधा नर्सियों में पेड़ों की खरीद कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार उपमंडल बंजार के बागबानों को सेब का एक पौधा 50 से 200 रुपए तक मिल रहा है। साथ ही प्लम का पौधा भी 70 से 150, मैरीपोजा के  दाम 100 से 120 सहित अन्य पौधों के दाम भी 50 रुपए से 150 रुपए तक हैं। उपमंडल बंजार के बागबानों की मानें तो बारिश होने के बाद उपमंडल बंजार में जमीन नमी से भरपूर हो गई है। ऐसे में इन दिनों बागबान खेतों में नए पौधे लगाने में जुटे हुए हैं। बागबानों की मानें तो इस साल ब्लैक अमर और रेड व्यूट की काफी डिमांड है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App