71 परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ

By: Feb 18th, 2018 12:02 am

यमुनानगर— नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी  में चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक बैठक का आयोजन उपमण्डल अधिकारी, जगाधरी एवं संयुक्त आयुक्त नगर निगम भारत भुषक कौशिक की अध्यक्षता में  लघु सचिवालय में किया गया। उक्त बैठक में जिला राजस्व अधिकारी, जिला नगर योजनाकार, शहरी परियोजना अधिकारी, नगर निगम ने भाग लिया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गांव बुडिया के 37, हमीदा के 10, लाजपत नगर के दो, हरि नगर के दो, मिश्रा कालोनी के तीन, जम्मू कालोनी के नौ, मुखर्जी पार्क के पांच तथा भगीररथ कालोनी के तीन कुल 71 आवेदको को मकान बनाने, रिपेयर करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इन आवेदकों को शीघ्र ही स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त  उपमंडल अधिकारी, जगाधरी एवं संयुक्त आयुक्त नगर निगम भारत भुषक कौशिक द्वारा अपील की गई है कि इस कार्य में पूर्णतः पारदर्शिता बरती गई है। जिसमें किसी भी व्यक्ति के बहकावे में आने की आवश्यकता नही है। यदि इस कार्य के लिए कोई भी व्यक्ति पैसो की मांग करता है तो नगर निगम कार्यालय में सूचित करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App