80 मेधावियों को गोल्ड मेडल

By: Feb 26th, 2018 12:03 am

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति परिषद ने चार विश्वविद्यालयों, प्रदेश शिक्षा बोर्ड के होनहार नवाजे

ऊना – हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद के 44वें वार्षिक अधिवेशन में मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर व प्रदेश भाजपाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश विवि शिमला, चौधरी सरवण कुमार कृषि विवि पालमपुर, डा. यशवंत सिंह परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विवि नौणी, प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर तथा प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के विभिन्न कक्षाओं व संकायों में प्रदेश में टॉप करने वाले 80 के करीब मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में प्रदेश विवि के छात्र-छात्राओं में एमए हिंदी की छात्रा डॉली, एमए संस्कृत की छात्रा कमलेश, एमए अनुवाद प्रतिमा देवी, एमसीए रीति जसवाल ऊना कालेज, एसबीए से विवेक दीक्षित, एमए राजनीति शास्त्र कुसमलता, एमकॉम से तनुजा कुमारी, एमए अर्थशास्त्र से शारदा देवी, एमबीए से अनिता चौधरी, बीबीए सोनाली कुमारी, बीए एलएलबी (ऑनर्स) सुनीता सगरौली शिमला, एलएलबी परमजीत कौर, एलएलएम नेहा मल्होत्रा, एमए फिजिकल एजुकेशन सुनीता देवी, एमपीएड से पंकज कुमार, एमफिल बीएड अंजलि ठाकुर, एमफिल जूलॉजी सिद्धार्थ, एमए इंग्लिश जगजीत टेगटा, एमएससी जियोग्राफी नयना सांभर, एमएससी जूलॉजी शिवानी राणा, एमए साइकोलॉजी पंखुड़ी भटनागर, एमए सोशल वर्क वहीददुल्ला, एमएससी गणित से अनिता देवी, एमएससी केमिस्ट्री सुरभि सटैक, एमएससी फिजिक्स शमीना शर्मा, एमएससी जूलॉजी से ईशिता मेहता, एमएससी बॉटनी से ज्योतिका शर्मा, एमएससी माइक्रो बायोलॉजी से कुलबिंद्र कौर, एमएससी बायो टेक्नोलॉजी से अश्वनी कुमार, एमटेक रीना भाटिया, एमसीए से सुरभि शर्मा, एमए इंग्लिश लीना शर्मा, एमए लोक प्रशासन डोरजी बूती के नाम शामिल हैं। डा. वाईएस परमार वानिकी एवं बागबानी विश्वविद्यालय नौणी से बीएससी ऑनर हार्टिकल्चर के टॉपर चिराग भाटिया, एसएससी हार्टिकल्चर से यामिनी ठाकुर, पीएचडी हार्टिकल्चर से राजेश कंवर, एमबीए से पकंज ठाकुर, बीएससी ऑनर्स फोरेस्ट्री से कृतिका शर्मा, एमएससी फोरेस्ट्री ईशा शर्मा, पीएचडी फोरेस्ट्री भारती, बीएससी ऑनर्स हार्टिकल्चर प्रियंका, बीएससी ऑनर बायोटेक्नोलॉजी मानवी शर्मा को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर दामिनी, बीएससी एंड एएच पल्लवी चौहान, बीएससी होम साइंस दिव्या, बीएससी दीक्षा, मास्टर प्रोग्राम से अंजलि व डाक्टरल प्रोग्राम उर्वी शर्मा को नवाजा जाएगा। हिमाचल प्रदेश टेक्नीकल यूनिवर्सिटी हमीरपुर की बी-फार्मेसी आयुर्वेद विजय कुमार, बी-फार्मेसी से साक्षी, बी-फार्मेसी (लीट) से आशा, बीटेक (सीई) से शुभम, बीटेक सीई (लीट) से चीमे जंगमु लेपचा, बीटेक (सीएस) से किरण, बीटेक सीएस (लीट) से प्रियंका, बीटेक(ईसी) से रिधिमा, बीटेक ईसी (लीट) से ऊषा, बीटेक (ईई) कमलेश, बीटेक ईई (लीट) से आशीष, बीटेक (ईईई) से मुकेश कुमार, बीटेक ईई (लीट) से बेगम इसमायल कुरैशी, बीटेक आईटी (लीट) से संचिता, बीटेक (एमई) से एश्वर्या, बीटेक एमई (लीट) गौरव, बीटेक (टीई) से अनिल, एमबीए से विवेक, एमसीए से रीति जसवाल, एससीए (लीट) मीनाक्षी व एम फार्मेसी से निधि सूद शामिल हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड से जमा दो कक्षा आर्ट्स से नेहा, कामर्स से फाल्गुणी व साइंस से रीतिक तथा दसवीं कक्षा से अमाया और ईशा चौहान शामिल हैं।

कुलविंद्र को 25 हजार का चैक

ऊना — हिमोत्कर्ष परिषद के अधिवेशन में प्रदेश विवि शिमला से बीएससी माइक्रो बायोलॉजी की टॉपर कुलविंद्र कौर को स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह के अलावा 25 हजार रुपए का चेक भी भेंट किया गया। यह राशि पालमपुर के वरिष्ठ पत्रकार शिशुपाल ने दिया।

महिला सशक्तिकरण में अहम कदम

ऊना — हिमोत्कर्ष परिषद के अधिवेशन में परिषद अध्यक्ष कंवर हरि सिंह ने कहा कि परिषद ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम कदम उठाते हुए लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए कोटला खुर्द में डिग्री कालेज खोला है। इसमें 310 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। वहीं ऊना में महिलाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए आईटीआई चला रहे हैं। इसमें अभी तक साढे़ तीन हजार से अधिक महिलाएं व्यवसायिक कोर्स कर स्वरोजगार में स्थापित होने में सक्षम हो पाई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App