अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

नाहन – भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला सिरमौर इकाई ने डा. वाईएस परमार पीजी कालेज नाहन में मूलभूत सुविधाओं को शीघ्र दुरुस्त करने को लेकर लोक निर्माण विभाग नाहन के अधीक्षण अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कपिल शंकवाण की अगवाई में प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिला महासचिव धनवीर सिंह, जिला सचिव नितेश शर्मा, जिला सदस्य राहुल, सुरेंद्र, नाहन कैंपस अध्यक्ष विक्रम, विनोद शर्मा, मनोज आदि ने कहा कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन का भवन तैयार तो हो चुका है परंतु अभी भी उसमें मूलभूत सुविधाओं की कमी प्रदेश के सबसे पुराने कालेजों में शुमार नाहन महाविद्यालय के लिए 40 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत की गई थी जिसमें से 25 करोड़ की धनराशि खर्च हो चुकी है। बावजूद इसके अभी भी महाविद्यालय भवन में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कपिल शंकवाण ने इस दौरान अधीक्षण अभियंता को यह भी शिकायत की कि एनएसयूआई के बार-बार आग्रह करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग नाहन के अधिशाषी अभियंता ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया, जिसको लेकर भी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में अधिशाषी अभियंताओं के खिलाफ गुस्सा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से मांग की कि कालेज कैंटीन का कार्य शीघ्र आरंभ करवाया जाए तथा कालेज के खेल मैदान व कालेज के चारों ओर बाउंडरी वाल की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App