अब धनेटा में नकल के लिए सीसीटीवी की तारें काटीं

By: Mar 17th, 2018 12:05 am

सुजानपुर के बाद एक और परीक्षा केंद्र में पेश आया मामला, पुलिस ने कब्जे में ली फुटेज

हमीरपुर  – सुजानपुर के बाद धनेटा स्कूल परीक्षा केंद्र में रात को नकल के जुगाड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी गईं। स्कूल प्रिंसीपल जगन्नाथ की शिकायत पर पुलिस ने फुटेज का रिकार्ड कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। इस बार भी परीक्षा केंद्र को रात 12 से दो बजे के बीच निशाना बनाए जाने का अनुमान है। बोर्ड परीक्षाआें के दौरान हमीरपुर जिला में इस तरह का यह दूसरा मामला है। जाहिर है कि इससे पहले सुजानपुर स्कूल परीक्षा केंद्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की तारें आधी रात को काट दी थीं। सुजानपुर स्कूल प्रशासन ने इस मामले पर पानी डालकर इसे रफा-दफा कर दिया था। इसी के चलते नादौन के धनेटा स्कूल में इस मामले की पुनरावृत्ति हो गई। इसके चलते धनेटा स्कूल प्रशासन ने लिखित रूप से इसकी शिकायत दर्ज की है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक रवित चंद कटोच का कहना है कि वह गुरुवार को धनेटा स्कूल में जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सब कुछ सामान्य पाया गया। अगली ही सुबह उन्हें उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक सोमदत्त सांख्यान ने दूरभाष पर परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे डिस्कनेक्ट होने की सूचना दी। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि नाइट ड्यूटी पर तैनात चौकीदार रणजीत कुमार ने शुक्रवार सुबह देखा कि सीसीटीवी कैमरे की तारें काट दी हैं। उन्होंने तुरंत प्रभाव से स्कूल प्रिंसीपल जगन्नाथ को सूचित किया। इसके बाद शिक्षा उपनिदेशक को मामले के बारे में अवगत करवाया गया। इस आधार पर स्कूल प्रशासन ने धनेटा पुलिस चौकी में लिखित शिकायत भेजकर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने को कहा है। पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुजानपुर स्कूल में हुई लीपापोती के कारण ही धनेटा स्कूल में यह वाकया पेश आया है। लिहाजा इस ताजा मामले में पुलिस को विभिन्न धाराआें के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा गया है। उल्लेखनीय है कि सुजानपुर स्कूल में परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरों को डिस्कनेक्ट करने वाले दो आरोपी छात्र रंगे हाथों पकड़े गए थे। बावजूद इसके स्कूल प्रशासन ने मामले पर पर्दा डाल दिया था। इसके पीछे स्कूल स्टाफ की अपनी भयंकर गलतियां भी उजागर हुई थीं। बहरहाल इस ढील के चलते असामाजिक तत्त्वों के हौसले बुलंद हो गए और अब धनेटा स्कूल में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दीं। जांच के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना को रात के समय अंजाम दिया गया है। स्कूल परिसर में बाहर दो कैमरे स्थापित हैं। परीक्षा केंद्र के भीतर चार कैमरे लगाए गए थे। इन सभी कैमरों की तारें डिस्कनेक्ट कर दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड का मैट्रिक का साइंस तथा जमा दो का फिजिक्स एवं अकाउंट्स का पेपर था। इसी महत्त्वपूर्ण परीक्षा के चलते असामाजिक तत्त्वों ने यह कारनामा किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App