अब बदले जाएंगे वन अधिकारी

By: Mar 25th, 2018 12:15 am

तबादले करने को कसरत तेज, सरकार हफ्ते भर में दे देगी आर्डर

शिमला— सरकार ने अभी तक आईएएस, आईपीएस और एचएएस अधिकारियों के तबादलों पर ही ध्यान केंद्रित रखा है। ऐसे में अब वन अधिकारियों की भी बारी आ रही है। सूत्रों के अनुसार वन विभाग में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को इधर से उधर करने की तैयारी है, जिसकी कवायद शुरू हो गई है। इस संबंध में सचिवालय के स्तर पर फाइल भी तैयार है और अगले सप्ताह ये क्लीयर हो जाएंगी। बताया जाता है कि काफी समय आला वन अधिकारियों के तबादलों के बारे में सोचा जा रहा है, लेकिन अभी इस काडर में फेरबदल नहीं किया गया। कई अधिकारी हैं, जो कि काफी समय से एक ही जगह पर डटे हैं। पूर्व सरकार के समय से ये लोग उसी जगह पर हैं, जिनको हिलाया नहीं गया है। अब वर्तमान सरकार विभाग में कार्यप्रणाली को और दक्ष बनाने के लिए इस संबंध में सोच रही है। पिछले दिनों से वन विभाग को कुछ सक्रिय भी कर दिया गया है। सौ दिन के टारगेट में लगे अधिकारी कुछ कामों में तेजी बरतने लगे हैं, लेकिन कार्यशैली को अधिक बेहतर बनाने के लिए अफसरों को फैंटने की सोची जा रही है। बताया जाता है कि अच्छे औहदे और जगह हासिल करने के लिए वन अधिकारी जुगत भिड़ाने में भी जुट गए हैं। नेताओं के माध्यम से भी लॉबिंग की जा रही है। बीते शुक्रवार को भी तीन लोगों को इधर से उधर किया गया है, जिनके बाद अब कई लोग बदले जाएंगे। इनमें छोटे पदों पर बैठे अधिकारी भी शामिल रहेंगे। कुल मिलाकर पूरे विभाग में तबदीली की सोची गई है, जिस पर जल्दी ही आदेश निकलने भी शुरू हो जाएंगे। खासकर आला अधिकारियों में इस प्रस्तावित बदलाव को लेकर खासी गहमागहमी है। वन विभाग में आने वाले दिनों में पौधारोपण अभियान तेजी के साथ चलेगा, जिसमें अधिकारियों को टारगेट भी दिए गए हैं। जो अधिकारी अपने 100 दिन के टारगेट में अच्छा काम करेगा, उनको सरकार सम्मानित भी करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App