अब बेटियां खुद करेंगी अपनी रक्षा

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

बिलासपुर —अब हिमाचल प्रदेश में नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) में एक नई एक्टिविटी जुड़ेगी। जल्द ही छात्राओं को जूडो कराटे में परफेक्ट बनाने के लिए सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया जाएगा। इसकी शुरुआत अगले अप्रैल माह से कुल्लू जिला में मनु की नगरी मनाली से होगी। पहले चरण में 100 छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कुल्लू और मंडी जिलों से सर्वाधिक, जबकि अन्य जिलों से पांच से दस छात्राओं का चयन किया जाएगा। उन्हें डेली डाइट मनी के रूप में 150 रुपए खर्चा दिया जाएगा। इसके बाद चरणवद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में यह ट्रेनिंग प्रोग्राम चलेगा। एनएसएस के स्टेट प्रोग्राम को-आर्डिनेटर दिलीप ठाकुर ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत पूरी कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। जल्द ही प्रोग्राम के आयोजन का शेड्यूल तय कर जारी किया जाएगा। फिलहाल, मनाली में तीन दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम करवाने की योजना है। इसके लिए प्रदेश भर से सौ छात्राओं को चयनित किया जाएगा और पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी और महिला पुलिस विंग के माध्यम से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोग्राम प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा और चरणवद्ध तरीके से प्रदेश के तीन-तीन जिलों के लिए यह ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करवाकर छात्राओं को टें्रड किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनाली में आयोजित किए जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में ज्यादातर बच्चे कुल्लू और मंडी जिला के लिए जाएंगे, जबकि अन्य जिलों से पांच से दस बच्चों का चयन किया जाएगा।  दिलीप ठाकुर के अनुसार जूडो कराटे सीखकर छात्राएं आपात स्थिति में आत्मरक्षा कर सकेंगी और उनमें हर परिस्थिति से लड़ने का जज्बा भी पैदा होगा। इन गतिविधियों के लिए सफल आयोजन के लिए स्कूलों को हर वर्ष केंद्र सरकार की तरफ से दो करोड़ छियानवे लाख रुपए का बजट जारी होता है जिसके तहत हर स्कूल को पेंतालीस हजार रुपए की राशि मिलती है। हालांकि अब स्कूलों को मिलने वाली ग्रांट में बढ़ोतरी होनी है। इसके लिए केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय की तरफ से प्रदेश को सकारात्मक आश्वासन मिला है। इसके अलावा एनएसएस गतिविधियों के लिए जारी किए जाने वाला बजट अब ऑनलाइन स्कूलों के खाते में जाएगा। चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से पेमेंट नहीं होगी। इस सारी प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाने के मद्देनजर ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश भर के स्कूल प्रभारियों को ट्रेंड किया जा रहा है।

तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी

एनएसएस के तहत अब अप्रैल माह से सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत में कुल्लू जिला के मनाली में प्रदेश भर के स्कूलों से 100 छात्राओं का चयन कर तीन दिवसीय ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें कुल्लू और मंडी जिलों में अधिक, जबकि अन्य जिलों से पांच से दस छात्राओं का चयन किया जाएगा। उन्हें डेली डाइट मनी के रूप में 150 रुपए खर्चा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App