अब 99 डेज डॉट्स से होगा टीबी का इलाज

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

आनी – टीबी की बीमारी के शत प्रतिशत इलाज के लिए सरकार ने अब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 99डेज डॉट्स कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाया है। इसका विधिवत शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को ऊना से करेंगे। इस नए कार्यक्रम के बारे में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग आनी द्वारा सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक बीएमओ डा. बीपी मेहता ने की। इस मौके पर बीएमओ डा. बीपी मेहता ने उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को 99 डेज डॉट्स कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीबी रोग के शत प्रतिशत इलाज के लिए अब 99 डेज डॉट्स कार्यक्रम को शुरू किया गया है। इसमें टीबी के रोगी को जो दवा दी जाएगी, उसे नियमित खाने के बारे में स्वास्थ्य कार्यकर्ता संबंधित रोगी को एसएमएस के जरिए और रोगी दवा की खुराक लेने की जानकारी कार्यकर्ता को गोली के रैपर पर लिखे टोलफ्री नंबर के द्वारा देंगे। बीएमओ डा. बीपी मेहता ने कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों तथा अन्य कार्यकर्ताओं व कर्मचारियों को 99 डेज डॉट्स कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App