अष्टमी पर भक्तों के लिए बस

By: Mar 24th, 2018 12:05 am

शिमला – नवरात्र में अष्टमी व रामनवमी के दिन शिमला में तारादेवी, संकट मोचन व जाखू मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने पुलिस, हिमाचल पथ परिवहन व प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के अंतर्गत 25 मार्च को तारादेवी व संकटमोटन के लिए पुराने बस अड्डे से सुबह आठ बजे से शाम 4ः30 बजे तक शोघी के लिए बसे चलेगी। उन्होंने कहा कि अन्य श्रद्धालुओं के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों व छोटे बच्चों के साथ महिलाओं को इन बसों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ अतिरिक्त बसों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है। इन आठ बसों में चार बसे आनंदपुर से मंदिर द्वार तक ओर चार अन्य बसें शोघी से मन्दिर द्वार तक यात्रियों को लाने व ले जाने के लिए निरंतर उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि जाखू मंदिर के लिए चार अतिरिक्त टैक्सियां रामनवमी के दिन चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी तादाद को देखते हुए उप-मंडलाधिरी शिमला ग्रामीण अनिल शर्मा, तहसीलदार सुन्नी राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार शिमला ग्रामीण, नायब तहसीलदार जलोग कर्म सिंह और नायब तहसीलदार जुंगा मेहर चंद की ड्यूटी तारादेवी मंदिर में लगाई गई है। संकट मोचन मंदिर में सहायक आयुक्त शिमला निशांत ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी शिमला मनजीत शर्मा और नायब तहसीलदार धामी रोशन लाल कपाटिया की तैनाती की गई है। जाखू मंदिर में उप-मंडलाधिकारी शिमला शहरी नीरज कुमारी चांदला, तहसीलदार शिमला शहरी संजीव गुप्ता व नायब तहसीलदार बाल कृष्ण निगरानी रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों का यातायात व अन्य सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक शिमला उमापति जम्वाल के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App