आधी रात घंटी…और जासूसी

By: Mar 17th, 2018 12:04 am

पाकिस्तान में पूर्व भारतीय राजनयिक ने सुनाई आपबीती

इस्लामाबाद— हाल ही में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों ने एक-दूसरे पर अपने वरिष्ठ राजनयिकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। इस बारे में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में काम कर चुके रिटायर्ड राजनयिक विष्णु प्रकाश ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद में रह रहे भारतीय राजनयिकों के घर की घंटी आधी रात बजना और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा पीछा किया जाना काफी आम हो गया है। उन्होंने बताया कि वहां रहते हुए उनके घर की घंटी भी कई बार बजाई गई। श्री प्रकाश ने बताया कि आईएसआई के लोगों से भरी गाड़ी उनका पीछा करती थी। अगर वह डाक्टर के पास जाते थे, तो वह बाहर खड़े रहकर अंदर की बातें तक सुनते थे। उधर, पाकिस्तान ने अपने बयान में कहा कि ड्राइवरों को बीच रास्ते रोका जाता है और उच्चायोग के राजनयिक के बच्चों का पीछा किया जाता है, डराया-धमकाया जाता है। बयान में कहा गया कि नौसेना के एक सलाहकार का आक्रामक तौर पर पीछा किया गया, जबकि एक राजनीतिक परामर्शदाता को अज्ञात लोगों ने जबरन कैब से बाहर निकाला और गाली-गलौज की, उन्हें डराया और पूरा वाकया रिकार्ड कर लिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार की ऐसे मामलों के प्रति उदासीनता और इन पर रोक न लगा पाना विदेशी राजनयिकों की सुरक्षा के प्रति उनकी अक्षमता दिखाता है। वहीं, भारत ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है। 15 मार्च को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि साथ ही, आप जानते हैं कि इस्लामाबाद में हमारे उच्चायुक्त ऐसी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, जिन्हें कई महीनों से हल नहीं किया गया है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान कई बार एक-दूसरे के राजदूतों को लेकर विवाद में पड़ चुके हैं और जासूसी के आरोप में उच्चायोग के स्टाफ को बर्खास्त तक कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App