आपदा प्रबंधन पर जगाया अलख

By: Mar 13th, 2018 12:04 am

भरमौर—पंचायत समिति स्तर पर आपदा तत्परता एवं मोचन योजना बनाने के उद्देश्य से मिनी सचिवालय परिसर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंबा के विशेषज्ञ मृणाल कुमार नाथ ने समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को आपदा तत्परता एवं मोचन योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जल्द ही उपमंडल की 29 पंचायतों में योजना के तहत टीमों के गठन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा भरमौर में भूकंपरोधी तकनीक से भवनों के निर्माण के बारे में जानकारी देने के लिए 28 मार्च को मिस्त्री व मैसन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App