आरकेएमवी में मेधवियों को सम्मान

By: Mar 18th, 2018 12:10 am

शिमला  —राजकीय कन्या महाविद्यालय शिमला में शनिवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने। इस आयोजन  में शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 245 और सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य  गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए 150 छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य  डा. नवेंदु शर्मा ने वार्षिक  प्रतिवेदन प्रस्तुत कर साल भर की शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।  उन्होंने छात्राओं को 21 हजार प्रदान करने की घोषणा की। इस समारोह में सेवानिवृत्त हुए प्रो. राजेंद्र अत्री प्रो. हिमालय, नेगी व प्रो. अरूण  डोगरा को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया है।  इस अवसर पर महापौर कुसुम सदरेट, उपमहापौर राकेश शर्मा, संजीव चौहान  अध्यक्ष किसान मोर्चा, प्राचार्या संजौली महाविद्यालय डा. दीक्षा मल्होत्रा, प्राचार्या डिग्री कालेज ठियोग डा. अनुपमा गर्ग, अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष व सदस्य पूरा महाविद्यालय परिसर उपस्थित रहा। समारोह के  दौरान  छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सबका मन मोह लिया। प्राचार्या  डा. नवेंदु शर्मा ने मुख्यातिथि व आए सभी गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद  किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App