आर्मी ऑफिसर बनना चाहती हैं करुणा

By: Mar 28th, 2018 12:08 am

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-14

नाम : करुणा वर्मा

पता : बाल्ट, नेरचौक

माता : कांता देवी

पिता : लेखराज वर्मा

शौक : सिंगिंग, डांसिंग

मंडी— जिस विषय से अधिकतर छात्र दूर भागने लगते हैं उसी विषय मैथ्स में एमएसएसी कर रहीं करुणा वर्मा ने मिस वर्ल्ड बनने का ख्वाब संजोया है। ‘मिस हिमाचल-2018’ की फाइनलिस्ट करुणा वर्मा मिस वर्ल्ड के साथ आर्मी में लेफ्टिनेंट भी बनना चाहती हैं। नेरचौक के बाल्ट की रहने वाली करुणा की एक बड़ी बहन मोनिका और छोटी बहन दीया है, जो दीदी की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहीं। माता-पिता दोनों अलग-अलग निजी स्कूल चला रहे हैं। माता कांता देवी आरजीएम मॉडल स्कूल बाल्ट, जबकि पिता लेख राज वर्मा आरजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैरामसीत चलाते हैं। करुणा ने दसवीं तक की पढ़ाई पिता के ही स्कूल मैरामसीत से हासिल की। इसके बाद भंगरोटू स्कूल से 12वीं की शिक्षा नॉन मेडिकल में की। करुणा ने ग्रेजुएशन की डिग्री बीएससी मैथ्स में वल्लभ कालेज मंडी से हासिल की, जबकि इन दिनों घुमारवीं से एमएसएसी मैथ्स की पढ़ाई कर रही हैं। करुणा ने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘मिस हिमाचल’ के फाइनल तक पहुंचने में माता-पिता ने बहुत हौसला बढ़ाया। हालांकि माता-पिता पहले से ही ‘मिस हिमाचल’ के इवेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए हामी भर चुके थे, लेकिन खुद ही हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी, लेकिन फिर यह डर भगाया और अब ‘मिस हिमाचल’ के ताज को पाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं। कम्युनिकेशन स्किल पर खासी मेहनत करती हूं। इंटरनेट से कम्युनिकेशन और मॉडलिंग सहित अन्य चीजों के बारे खूब पढ़ रही हूं। ‘मिस हिमाचल’ के बारे में करुणा कहती हैं कि यह हिमाचल की लड़कियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। हर साल ‘दिव्य हिमाचल’  यह इवेंट करवा रहा है। हिमाचल की लड़कियों को प्रदेश में ही इतना बड़ा मंच मिल रहा है। इसके साथ ही ‘दिव्य हिमाचल’  ‘मिस हिमाचल’ के अलावा सिंगिंग, डांसिंग  में युवाओं को कई मौके प्रदान कर रहा है, जो बेहतरीन प्रयास है।

मॉडलिंग पर नजर

‘मिस हिमाचल’ फाइनलिस्ट-15

नाम : मानवी गुप्ता

निवासी : मोती बाजार, मंडी

माता : दक्षा गुप्ता

पिता : नरेंद्र पाल गुप्ता

शौक : सिंगिंग, डांसिंग

मंडी— मंडी शहर के मोती बाजार की रहने वाली मानवी गुप्ता ने अब मॉडल बनने की ठान ली है। ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट ‘मिस हिमाचल’ ने मानवी के हुनर को तराशा तो अब उन्होंने मॉडलिंग की फील्ड में ही लंबी उड़ान भरने की सोची है। ‘मिस हिमाचल-2018’ की फाइनलिस्ट  मानवी गुप्ता राजकीय वल्लभ कालेज, मंडी से बीएससी नॉन मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। इससे पहले उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई एसवीएम स्कूल महाजन बाजार से हासिल की। पिता नरेंद्र पाल गुप्ता कन्फेक्शनरी की दुकान चलाते हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। मानवी गुप्ता को सिंगिंग और डांसिंग को खूब शौक है। मानवी कहती हैं कि ‘दिव्य हिमाचल’ ने उनके हुनर को तराशा है। अब मॉडलिंग में ही आगे बढ़ने का मन बना लिया है। ‘दिव्य हिमाचल’ के इवेंट के बाद वह आगे भी मॉडलिंग करेंगी। उन्होंने कहा कि ‘मिस हिमाचल’ प्रदेश की बेटियों के लिए बेहतरीन मंच है। एक समय था जब टीवी में ही ऐसे कार्यक्रम के आयोजन देखने को मिलते थे, लेकिन ‘दिव्य हिमाचल’ की इस पहल से हिमाचल की बेटियों को प्रदेश में ही एक बड़ा मंच मिल रहा है। ‘मिस हिमाचल’ के इवेंट के बाद हिमाचल की कई युवतियों ने देश में मॉडलिंग में नई पहचान बनाई है। ऐसे में अब मैं भी मॉडलिंग के क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहती हूं। ‘मिस हिमाचल’ उन सभी लड़कियों के लिए सुनहरा मौका है जो मॉडलिंग की फील्ड में कुछ कर दिखाना चाहती हैं। ‘मिस हिमाचल’ के इवेंट से जो कुछ भी सीखने को मिला वह हमेशा काम आएगा। अब ‘मिस हिमाचल’ के ताज के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हूं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App