इंजीनियरिंग में अब स्टैंडर्ड पेपर पूछे जाएंगे तीन तरह के सवाल

By: Mar 21st, 2018 12:05 am

धर्मशाला— प्रदेश में तकनीकी शिक्षा बोर्ड की अधिकतर परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जाएंगी। जिन विषयों की ऑनलाइन एग्जाम करवाने की संभावना होगी, उन्हें अब जल्द ही मॉडर्न एग्जाम स्कीम में शामिल कर लिया जाएगा। मूल्यांकन की गुणवत्ता सुधारने के लिए टेक्निकल बोर्ड इवैल्यूएशन पालिसी लाने की तैयारी में है। परीक्षाओं में छात्रों से स्टैंडर्ड प्रश्न पत्र के तहत तीन हिस्सों में सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें पास होने के लिए साधारण, उसके बाद मध्यम और फिर कठिन प्रश्न शामिल किए जाएंगे। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने सरकार के सौ दिनों के लक्ष्य में एग्जाम प्रणाली में सुधार करना शामिल किया था, जिसमें अधिकतर कार्य अब पूरे कर लिए गए हैं। प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने परीक्षा प्रणाली में मॉडर्न एग्जामिनेशन सिस्टम लागू कर दिया है। इसके तहत अब तकनीकी बोर्ड की विभिन्न कोर्सों सहित विषयों को मिलाकर 553 प्रकार की परीक्षाओं में परिवर्तन देखने को मिलेगा। टेक्निकल बोर्ड द्वारा हर वर्ष 553 प्रश्नपत्र तैयार कर परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं। ऐसे में अब प्रश्नपत्रों का स्वरूप भी लाखों छात्रों को बदला हुआ सा नजर आएगा। परीक्षाओं का मूल्यांकन में गुणवत्ता लाने के लिए भी बड़े सुधार करने की योजना बनाई है। इसके तहत इवैल्यूएशन पालिसी बनाए जाने की सहमति भी प्रदान कर दी गई है। तकनीकी बोर्ड ने दिसंबर में फर्स्ट सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षाओं के सफल होने के बाद अब अधिकतर विषयों को ऑनलाइन करने की तैयारी कर ली है। इस प्रणाली के तहत नकल के मामलों में पूरी तरह रोक लगाने की योजना भी बोर्ड ने तैयार की है। तकनीकी शिक्षा बोर्ड एग्जामिनेशन रिफार्म्स इन पालिटेक्नीक एजुकेशन ने अपने मंथन में कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, फार्मेसी और टेक्नोलॉजी की परीक्षाओं में परिवर्तन को लेकर नई योजनाएं तैयार की हैं। इसमें प्रदेश के पालिटेक्नीक कालेजों के प्रिंसीपल, निदेशकों सहित अन्य तकनीकी शिक्षा से संबंधित बुद्धिजिवियों ने विशेष रूप से भाग लिया।

यूआईआईटी का शेड्यूल जारी

शिमला — प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईआईटी (यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) ने नए शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। यूआईआईटी में चल रहे बीटेक आईटी और बीटेक कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश के लिए तीन जून को प्रवेश परीक्षा होगी, जबकि इन सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 मई तय की गई है। इन दोनों कोर्स में प्रति कोर्स 71-71 सीटों के बैच भरे जाने हैं, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही प्रवेश छात्रों को दिया जाएगा। प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तिथि 19 मई रखी गई है। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद छात्रों को इसमें सुधार का मौका भी दिया जा रहा है, जिसके लिए 22 मई तक छात्र भरे गए प्रवेश फार्म में गलतियां सुधार सकेंगे। छात्रों को अपने एप्लीकेशन फार्म की पीडीएफ भी यूआईआईटी कार्यालय में जमा करवानी होगी, जिसके लिए अंतिम तिथि 25 मई रखी गई है। छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही प्राप्त होंगे, जो 28 मई को वेबसाइट पर एक्टिव कर दिए जाएंगे। कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा तीन जून को करवाई जाएगी और परिणाम 14 जून को आएगा। प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर काउंसिलिंग का शेड्यूल 27 जून को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस शेड्यूल के तहत पहली काउंसिलिंग दो जुलाई को होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App