इंदौरा के कुड़साई में पुलिस ने 41600 नशीले कैप्सूल पकड़े

By: Mar 1st, 2018 12:20 am

ठाकुरद्वारा, इंदौर,डमटाल— इंदौरा पुलिस को गश्त के दौरान  एक मेडिकल स्टोर से नशीले कैप्सूलों का जखीरा पकड़ने में सफलता हासिल की है । डीएसपी नूरपुर नवदीप सिंह ने बताया कि अरसे से सूचना मिल रही थी कि इंदौरा-काठगढ़ रोड पर पड़ते  कुड़साई मे एक मेडिकल स्टोर पर नशीले कैप्सूलों को बेचने का कारोबार हो रहा है।  बुधवार को इंदौरा थाना प्रभारी संदीप पठानिया कुड़साई के पास गश्त पर थे । इस दौरान उन्हे गुप्त सूचना मिली के उक्त मेडिकल स्टोर पर नशीले कैप्सूलों का कारोबार हो रहा है । जिस पर तुरंत कारवाई करते हुए ठाकुर मेडिकल स्टोर नजदीक बाई टाडा मोड पर दबिश दी और मौके पर 23600 जनडॉल कैप्सूल ,18000 हजार पारबन सपास कुल मिलाकर  41600 नश्ीले कैप्सूलों की खेप बरामद की । आरोपी  सतिंदर सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी कुड़साई को गिरफ्तार कर  लिया।   ड्रग इंस्पेक्टर विकास ठाकुर को सूचित कर पूरी खेप को उनके हवाले की दी है। पुलिस ने मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App