इन गर्मियों में तो पानी चला दो डाक्टर साहब

By: Mar 23rd, 2018 12:08 am

दो साल में नहीं चला सार्वजनिक नलों में पानी, आठ साल से खुले में रखी टंकियों से पानी पी रहे लोग

टीएमसी – गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दी है, लेकिन डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा स्थित अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की प्यास बुझाने के लिए दिए गए पानी के कनेक्शन से दो साल बाद भी पानी की एक बूंद नहीं टपक पाई है।   टांडा अस्पताल की बिल्डिंग के साथ मरीजों को पेयजल सुविधा देने के लिए बनाया गया शैड यहां आने वालों को चिढ़ाता रहता है। आज आलम यह है कि यहां खड़े लोगों को अकसर धूम्रपान करते हुए देखा जा सकता है। अस्पताल के कर्मचारियों का भी कहना है कि दो साल हो गए, लेकिन पाइपों में टोंटियां लगाकर इसे लोगों की सुविधा के लिए शुरू नहीं किया जा रहा। लोगों को मजबूरन अस्पताल परिसर के गेट के पास बरगद के पेड़ के नीचे खुले में रखी टंकियों के पानी को पीना पड़ता है।  अस्पताल में मरीजों के साथ आने वाले लोग खाना खाने के बाद इसी पानी से बरतन आदि साफ करते हैं, जिसके कारण यहां सब्जियां आदि गिरने से गंदगी हो जाती है। कई बार इन टंकियों पर बंदरों को चढ़े हुए भी देखा जा सकता है, वे इन टंकियों के ढक्कन खोल देते हैं। लोगों का कहना है कि यहां अस्पताल को चले दस साल से अधिक का समय हो गया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन यहां आने वाले लोगों के लिए पानी की सही व्यवस्था नहीं कर पाया।

रोजना सैकड़ों लोग पहुंचते हैं टांडा

दो से अढ़ाई हजार के बीच ओपीडी वाले टांडा अस्पताल में रोजाना मरीजों के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। दोपहर के समय पानी पीने और भोजन आदि के दौरान मजबूरन पानी पीने के लिए उन्हें वहां खुले में रखी टंकियों से पानी पीना पड़ता है। कई बार लोग नलों को खुला ही छोड़ जाते हैं, जिसके कारण रास्ता कीचड़ से सना रहता है। लोग अकसर अस्पताल प्रशासन को कोसते हुए देखे जा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App