इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर

By: Mar 17th, 2018 12:08 am

ट्विटर पर किया बीमारी का खुलासा, विदेश में करवाएंगे इलाज

अभिनेता इरफान खान ने अपनी बीमारी का खुलासा कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए जानकारी दी कि उन्हें न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर है। बता दें कि कुछ दिन पहले इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी को लेकर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रेयर डिजीज का जिक्र किया था। उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैंस में बेचैनी बढ़ गई थी। इरफान ने इस पोस्ट में लिखा था कि कोई कयास न लगाएं वह खुद इस बारे में जानकारी देंगे। इरफान के ट्विटर हैंडल पर लिखा, जीवन में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करता है। बीते कुछ दिन ऐसे ही जा रहे हैं। मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला है और यह काफी मुश्किल रहा है, लेकिन मेरे आसपास के लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है। इस जर्नी में मुझे विदेश भी जाना पड़ेगा और मैं आप सबसे प्रार्थना करता हूं कि अपनी शुभकामनाएं भेजते रहें। जैसी कि अफवाहें उड़ रही हैं न्यूरो का मतलब हमेशा दिमाग से नहीं होता, पता लगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप गूगल पर थोड़ी रिसर्च कर लें। जो लोग मेरे पोस्ट का इंतजार कर रहे थे, उम्मीद है कि इसके बाद और ज्यादा स्टोरीज के साथ वापस आऊंगा। बता दें कि इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी थी। इसके बाद उन्हें ब्रेन कैंसर से लेकर कई बीमारियों के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ दिन पहले इरफान ने यह पोस्ट किया था।

एक लाख में सिर्फ पांच को होती है यह बीमारी

न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर आपके पाचन ग्रंथि और पेट संबंधी दिक्कतों को पैदा करता है। हाल ही में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने इसके एक नए इलाज को भी मान्यता प्रदान की है। ऐसा आवश्यक नहीं है कि यह बीमारी ब्रेन से संबंधित ही हो। एफडीए ने एक रेडियोएक्टिव दवा को मंजूरी दी है, जिससे मरीज की जिंदगी बचाई जा सकती है। एव्रीडे हैल्थ के अनुसार यह एक प्रकार का कैंसर हो सकता है, जो कि अग्नाश्य, पेट, आंत, मलाशय आदि में होता है। कई मामलों में यह कैंसर नहीं भी होता है। यह जरूरी नहीं है कि यह कैंसर ही हो। इरफान खान को जो बीमारी है, वह बहुत ही रेयर है। आंकड़ों की मानें तो एक लाख में सिर्फ पांच लोगों को ही ये बीमारी हो सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App