उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ हपुटा के चुनावों के लिए के लिए सियासत तेज हो गई है। चुनावों के  लिए उम्मीदवार भी मैदान में उतर गए है।  16 उम्मीदवारों ने चुनावों के लिए नामांकन भरा है जिनकी छंटनी की प्रक्रिया बुधवार को पुरी कर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। किसी भी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नहीं लिया है। कार्यकारिणी चुनावों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारी सदस्य ओपन, कार्यकारी इक्डोल सदस्य, कार्यकारी पीजी सेंटर सदस्य के लिए उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन भरा था।  हपुटा के कार्यकारिणी चुनावों के लिए अध्यक्ष पद पर  डा. आर.वी जिन्टा और डॉ भवानी नेगी , उपाध्यक्ष पद के लिए  डा. जीत राम, महासचिव पद पर डा. संदीप कुमार सिक्टु और डा. राजेंद्र वर्मा ने नामांकन भरा है।  संयुक्त सचिव पद पर  डा. यशवंत सिंह हारटा व  डा. रतन सिंह , कोषाध्यक्ष पद पर  डा. विनय शर्मा ने नामांकन भरा है। उक्त पदों में से उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर एक- एक उम्मीदवार  ने नामांकन भरा है , लिहाजा हपुटा की कार्यकारिणी की इन दोनो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाईनल है। वहीं कार्यकारी सदस्य ओपन की चार सीटों पर भी चार उम्मीदवारों ने नामांकन  भरा है जिसमें  डा. एसएस चौहान,  डा. रघुविंद्र सिंह , डा. प्रवीन कुमार शर्मा, डा. रूना मेहता शामिल है। इसके अतिरिक्त कार्यकारी पीजी सेंटर सदस्य की दोनों सीटों में दो उम्मीदवार सोनम रोहटा और डा अमरजीत सिंह व इक्डोल कार्यकारी सदस्य की दो सीटों पर डा. ऊषा राना व  डा. देव राज ने नामांकन भरा। ऐसे में जिन पदों पर अब दो उम्मीदवार है उन्हीं के लिए चुनावी प्रक्रिया अब होगी।  हपुटा चुनावों के निर्वाचन अधिकारी प्रो.डी के  शर्मा ने बताया कि 24 मार्च को मतदान होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App