ऊना में पूर्व सैनिकों को बांटे चेक

By: Mar 18th, 2018 12:13 am

ऊना —उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय ऊना द्वारा आज सैनिक विश्राम गृह परिसर ऊना में पूर्व सैनिक सम्मेलन तथा आठ मैक पांच पंजाब द्वारा 56 एपीओ ने वेटनर्स आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 300 पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं, वीरनारियों, शौर्य पुरस्कार विजेताओं एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिग्रेडियर सेवानिवृत्त सुरेश कुमार वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सम्मेलन में बिग्रेडियर सुरेश कुमार वर्मा ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि प्रदेश सरकार में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लिए 15 प्रतिशत कोटे के अधीन दी जाने वाली विभिन्न सरकारी नौकरियों बारे भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होेंने उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से बच्चों को बेहतरीन व उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने का आह्वान किया, ताकि उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम में उपनिदेशक सैनिक कल्याण ऊना मेजर रघवीर सिंह ने कार्यालय के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों जैसे बुढ़ापा पेंशन, शौर्य पुरस्कार विजेताओं की वार्षिकी के साथ-साथ विभिन्न तरह की वित्तीय सहायता बारे विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा उनसे संबंधित महत्त्वपूर्ण जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि आठ मैक द्वारा आज व कल दो दिन के लिए वेटनर्स आउटरीच कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कैंटीन सुविधा, मेडिकल सुविधा तथा पूर्व सैनिक वर्ग की पेंशन से संबंधित समस्याओं को भी लिखित रूप में सुना जा रहा है। उन्होंने कहा कि सैनिक कल्याण विभाग सैनिक वर्ग के कल्याण व उत्थान हेतु सदा तत्पर है। कार्यक्रम में निदेशक सैनिक कल्याण ने आर एंड आर निधि के अंतर्र्गत 11 पात्र पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को प्रति परिवार दस हजार रुपए के एक लाख दस हजार रुपए की राशि के चेक भी प्रदान किए। इस अवसर पर ईसीएचएस कार्यालय से कर्नल तरसेम सिंह जसवाल, आठ मैक से आए प्रतिनिधियों ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App