ऊना में लॉटरी से बंटेंगे शराब के ठेके

By: Mar 13th, 2018 12:05 am

ऊना — वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए जिला ऊना में स्थित शराब के ठेकों एल-2 व एल-14 का 17 मार्च को नगर परिषद हाल, ऊना में लाटरी प्रक्रिया द्वारा आबंटन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने बताया कि जिला में स्थित 111 शराब के ठेकों के लिए 79 यूनिटों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक यूनिट का अलग से आबंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक आवेदकर्ता अथवा भागीदार फर्म को जिला में अधिकतम चार यूनिट आबंटित किए जा सकते हैं। उन्होंने लाटरी प्रक्रिया द्वारा आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों से आग्रह किया है कि वे अपने पूर्ण आवेदन पत्र 17 मार्च को प्रातः आठ बजे तक सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त कार्यालय ऊना व आबकारी व कराधान अधिकारी कार्यालय, अंब में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक पात्रता संबंधी शर्तों व आवेदन पत्र तथा किसी अन्य जानकारी के लिए आबकारी व कराधान विभाग के वेबसाइट 222 से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सहायक आबकारी व कराधान आयुक्त,ऊना के दूरभाष नंबर 01975-226088  और आबकारी व कराधान अधिकारी कार्यालय, अंब के दूरभाष नंबर 01976-261149 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App