ऊना-हरोली-गगरेट में बरसेंगे करोड़ों

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

ऊना – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 24 व 25 मार्च को ऊना जिला के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन 24 मार्च को ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगभग 16 करोड रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इस बारे में मीडिया को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 मार्च को सुबह सवा आठ बजे पुलिस लाइन झलेड़ा में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचने के दौरान पौने नौ बजे देहलां में देहलां से दयाला मोहल्ला संपर्क मार्ग के सुदृढ़ीकरण व सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद सुबह सवा नौ बजे प्रथम भारतीय बटालियन बनगढ़ में शस्त्रागार और स्टोर भवन, टाइप-दो क्वार्टर तथा बैरक का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह पौने दस बजे जखेड़ा में पहुंचकर आरटीओ बैरियर से जखेड़ा गामेशाह बाया आबादी अरोही सड़क के मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुबह पौने 11 बजे फतेहवाल में तीन पुलों का उद्घाटन करने के बाद 10ः55 बजे जिला जेल बनगढ़ में टाइप-दो व तीन रिहायशी आवासों व बार्डर बैरक का उद्घाटन करेंगे। सवा 11बजे सब्जी मंडी बसदेहड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा रायपुर सहोड़ां में दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे छतरपुर ढाड्डा में 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण करने के बाद डेढ़ बजे बहडाला में राज्य स्तरीय विश्व तपेदिक दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे तथा मुख्यमंत्री क्षय रोग निवारण योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शाम पौने तीन बजे पेखुबेला में जलग्रां-पेखुबेला-खूही-भड़ोलियां सड़क पर बनने वाले पुल की आधारशिला रखेंगे। दूसरे दिन 25 मार्च को सुबह 11ः15 बजे पुलिस लाइन झलेड़ा में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुंचने के बाद सुबह 11ः25 बजे नगर परिषद पार्क ऊना में स्मारक राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत सुबह 11ः50 बजे चताड़ा में बहडाला-चताड़ा-पीरनिगाह सड़क में बने पुल का उद्घाटन करने के बाद पंडोगा में ऊना-होशियारपुर सड़क पर पंडोगा में बने पुल का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम शाम पौने तीन बजे ओयल गांव भंजाल, दियोली, बढ़ेडा-राजपूतां, नकड़ोह, ओयल तीन, चार, शिवबाड़ी दो व तीन के लिए उठाऊ सिंचाई योजना का शिलान्यास करने के बाद शाम सवा तीन बजे डा. बीआर अंबेडकर संस्थान अंबोटा में 50 बिस्तरों वाले लड़कियों के छात्रावास का उद्घाटन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App