एचआईवी पर जगाया अलख

By: Mar 12th, 2018 12:23 am

बिझड़ी- नटराज क्लां  मंच नादौन  के कलाकारों द्वारा  स्थानीय उपमंडल के ग्राम पंचायत गारली व कोटलू गांव में  गीत, संगीत व लघु नाटक के माध्यम से लोगों को  एचआईवी के बारे में जागरूक किया। कला मंच के निर्देशक राजीव  जस्सल ने बताया कि  एचआईवी पॉजीटिव व्यक्ति भी आम व्यक्ति  की तरह जीवन व्यतीत कर सकता है। यदि  एआरटी दवाई का सेवन नियमित करे और किसी भी तरह के नशे से दूर रहकर पौष्टिक आहार लें। एचआईवी से  बचने के लिए  जरूरी है कि हम अपने जीवनसाथी के प्रति वफादार रहें। असुरक्षित यौन संबंधों से बचना चाहिए। एक ही सिरीज का इस्तेमाल बार-बार न करें। खून की जरूरत पड़े तो जांचा-परखा खून ही चढ़ाएं। एड्स के बारे में संपूर्ण जानकारी  प्राप्त करने के लिए टोल फ्री नंबर 1097  डायल करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App