एचपीयू में कोचिंग शुरू

By: Mar 15th, 2018 12:01 am

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा केंद्र में इस वर्ष के लिए  छात्रों की कोचिंग कक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। पहले चरण में एचपीयू के इस केंद्र ने एचएएस प्री टेस्ट और अन्य प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं के लिए कोचिंग कक्षाएं शुरू की हैं। इस कोर्स की कोचिंग के लिए कक्षाएं केंद्र में 20 मई तक चलेंगी। जहां निजी कोचिंग संस्थानों में छात्रों को काफी अधिक फीस कोचिंग के लिए चुकानी पड़ती है, वहीं प्रदेश का एकमात्र संस्थान एचपीयू का पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र है, जहां एससी, एसटी छात्रों को कोचिंग आय की तय सीमा के आधार पर निःशुल्क प्रदान की जाती है। साथ ही सामान्य वर्ग के लिए बेहद ही कम फीस पर कोचिंग छात्रों को मुहैया करवाई जा रही है। इसके चलते इस सत्र की कोचिंग कक्षाओं के लिए केंद्र में सीटों से अधिक आवेदन आए हैं। केंद्र में शुरू हुई एचएएस और आईएएस की कोचिंग के लिए 200 आवेदन आए थे, जिसमें से मात्र 70 छात्रों को ही प्रवेश केंद्र में मिल पाया है। केंद्र द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ ही एचएएस की कोचिंग के साथ ही बैंक परीक्षाओं, नेट व सेट की कोचिंग छात्रों को दी जाती है। अभी 20 मार्च से केंद्र ने जेईई मेन, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही बीटेक आईटी, सीसीएस की प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग कक्षाओं के साथ ही नीट, मेडिकल प्रवेश परीक्षा, बीएएमएस, बी-फार्मेसी, बी-एससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाओं की कोचिंग शुरू करनी है। अब एचपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को   देखते हुए इन विषयों की कोचिंग के लिए प्रवेश की प्रक्रिया को केंद्र 25 मार्च तक जारी रखेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App