एसओएस ऐप लांच करेगी पुलिस

By: Mar 15th, 2018 12:20 am

मुश्किल घड़ी में लोगों तक तुरंत पहुंचने के लिए तैयारी

बिलासपुर—  हिमाचल पुलिस आपात सेवा के तौर पर शीघ्र ही एक ऐप एसओएस (सेव अवर सोल्स यानी हमें बचाओ) बटन लांच करेगी। पुलिस कर्मियों के स्मार्ट फोन में यह सुविधा उपलब्ध होगी और कभी भी आपात स्थिति जैसे एक्सीडेंट और किसी भी प्रकार की एमर्जंेसी में एसओएस बटन के जरिए जनता को सहायता प्रदान की जा सकेगी। पुलिस कर्मचारियों को भी बीट पर ड्यूटी पर हाजिर रहना अनिवार्य होगा क्योंकि  मैसेज मिलने के बाद संबंधित लोगों की सहायता के लिए त्वरित कार्रवाई करनी होगी। जानकारी के मुताबिक आगामी समय में पुलिस विभाग की ओर से स्मार्ट फोन पर एसओएस एमर्जेंसी बटन लांच किया जाएगा। इस बटन के दबते ही यह मैसेज सीधा पुलिस कंट्रोल रूम में चला जाएगा और कंट्रोल रूम में बैठा व्यक्ति यह देख सकेगा कि इस बटन का प्रयोग करने वाले व्यक्ति की लोकेशन कहां पर है। इसके बाद संबंधित पुलिस अधिकारी इस ऐप के जरिए संबंधित बीट पर कार्यरत पुलिस कर्मी को मैसेज फारवर्ड करेगा। मैसेज डिलीवर होने के बाद संबंधित बीट पर कार्यरत पुलिस कर्मचारी को सहायता के लिए तुरंत उपलब्ध होना पड़ेगा। मैसेज डिलीवर होते ही उस पुलिस कर्मचारी को संबंधित स्थान पर उस व्यक्ति की सहायता करने के लिए जाना ही पड़ेगा क्योंकि कंट्रोल रूम में कार्यरत पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उसकी लोकेशन की मूवमेंट को वहीं से बैठे-बैठे मानिटर करते रहेंगे। इस दौरान यदि ड्यूटी के प्रति कोताही पाई जाती है तो उस कर्मचारी को कार्रवाई की मार झेलनी पड़ सकती है। पुलिस ने लोगों को राहत देने की पहल की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App