एसडीएफ शहर में शुरू करेगी सफाई अभियान

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

 शिमला  —एसडीएफ शिमला शहर में घर-घर जा कर जागरूक अभियान चलाने जा रही है। एसडीएफ जिला प्रमुख मुनीश वर्मा ने बताया कि जागरूकता अभियान शिमला शहर में जनता को शहर को साफ  रखने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा। एसडीएफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ही प्रकल्प है जो छात्र राजनीति से हट कर समाज हित में कार्य कर रहा है।  एसडीएफ का कहना है कि शिमला शहर के जंगल गंदगी का अड्डा बनता जा रहा है जहां पर कागज, कूड़ा, पॉलीथीन, और शराब की बोतलें प्रचूर मात्रा में इधर-उधर बिखरी पड़ी है। शिमला शहर अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है पर आज यहां पर फैली गन्दगी एक चिंता का विषय है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने की जिम्मेवारी प्रत्येक नागरिक की है शिमला में भी दिन प्रतिदिन गंदगी बढ़ रही है जो शिमला की प्राकृतिक छटा को ग्रहण लगा रही है। विश्व भर से लोग शिमला घूमने के लिए आते है पर कुछ स्थानों की गंदगी देख कर वो नराज होकर दोबारा नहीं आते। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई, आबादी और उद्योगों की लगातार वृद्धि से पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है।  उन्होंने कहा कि यह संतुलन तभी ठीक हो सकता है जब हम सब अधिक से अधिक पौधे लगाएं। हमें अपने क्षेत्र को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। जनता को अवगत करवाने के लिए आगामी समय में एसडीएफ शिमला इकाई जागरूकता अभियान चलाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App