एसडीएम आफिस के बाहर धरना

By: Mar 24th, 2018 12:07 am

जोगिंद्रनगर में डंपिंग साइट की बहाली न होने पर नगर परिषद ने जताया आक्रोश

जोगिंद्रनगर – नगर परिषद जोगिंद्रनगर की चलहारग स्थित डंपिंग साइट की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद जोगिंद्रनगर की भाजपा समर्थित अध्यक्ष निर्मला देवी व पार्षद रमेश चंद सहित कांगे्रस समर्थित पार्षद अजय धरवाल, ममता कपूर व निर्मला ने उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय के समक्ष लगभग दो घंटे तक धरना दिया व चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी प्रशासन ने इस दिशा में कोई कार्रवाई न की, तो पहली अप्रैल से शुरू होने वाले जिला स्तरीय मेला के मुख्यातिथि को काले झंडे दिखाए जाएंगे। नगर परिषद जोगिंद्रनगर की अध्यक्ष निर्मला देवी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के ढुलमुल रवैये के कारण नगर परिषद द्वारा तमाम आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करने के बावजूद 50 वर्ष के लिए डंपिंग साइट हेतु लीज पर ली गई भूमि की लीज रकम डूबने के कगार पर है, जबकि नगर परिषद द्वारा इस पर लगभग 20 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन डंपिंग साइट विवाद को तुरंत हल करवाता तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा सरकार विराजमान है, लेकिन यह खेद का विषय है कि भाजपा समर्थित नगर परिषद को धरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App