एसडीएम ने मेले में किया दुकानों का औचक निरीक्षण

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

बिलासपुर — उपमंडलाधिकारी (ना.) प्रियंका वर्मा ने गुरुवार को राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई, अतिक्रमण व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि लोगों को मेले के दौरान स्वच्छ एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री निर्धारित भाव में उपलब्ध हो, इसके लिए दुकानदारों को रेट लिस्टें प्रदर्शित करने, सफाई व्यवस्था बनाए रखने और निर्धारित परिधि में ही सामान सजाने के बारे में दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान औचक निरीक्षण जारी है तथा समस्त होटल, ढाबों एवं मिठाई वालों को खाद्य वस्तुओं की स्वच्छता व साफ-सफाई एवं मिठाइयों को ढककर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित पोलिथीन पर भी निगरानी रखते हुए मौका पर दुकानदारों को प्रतिबंधित पोलिथीन प्रयोग न करने बारे भी दिशा-निर्देश दिए तथा होटल, ढाबों में घरेलू गैस सिलेंडर व्यावसायिक कार्य के लिए उपयोग न हों। इसके लिए होटलों व ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि मेला परिसर में बिक्री की जाने वाली खाद्य सामग्री की गुणवत्ता तथा स्वच्छता के स्तर को बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसी भी स्तर की कोताही पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App