एसडी कालेज में पंजाबी तड़का

By: Mar 21st, 2018 12:09 am

 राजपुर (पालमपुर)— राजपुर स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में मंगलवार को सालाना पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश कृषि विवि के कुलपति प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गानों पर खूब धमाल मचाया। कालेज के प्रिंसीपल व निदेशक डा. विवेक शर्मा ने कहा कि करीब तीन दशक से शिक्षण के क्षेत्र में कालेज ने अनेक मुकाम हासिल किए हैं। कालेज के शिक्षकों की मेहनत से लगातार आ रहे शानदार परिणामों से कालेज में छात्र संख्या साल-दर-साल बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब रोजगारोन्मुखी शिक्षा का समय है और कालेज इस पर पूरा ध्यान दे रहा है। बीते साल में कालेज के करीब दो दर्जन छात्रों को कालेज प्लेसमेंट के माध्यम से नौकरी प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि कालेज के पुस्तकालय को जल्द ही कम्प्यूटरीकृत किया जा रहा है। मुख्यातिथि प्रो. अशोक कुमार सरयाल ने छात्रों को हर क्षेत्र में अग्रणी होने का मूलमंत्र दिया।  उन्होंने साल भर में विभिन्न गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर कालेज प्रबंधन समिति के महासचिव यू आर चीमा, दीपक सूद, ओपी संगराय व रणजीत सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर कालेज स्मारिका के 33वें संस्करण का विमोचन भी किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App