एसपी के घर के पास बनेगी पार्किंग

By: Mar 24th, 2018 12:07 am

चंबा – एशियन विकास बैंक द्वारा पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं के लिए दिए जाने वाले फंड और उसकी उपयोगिता को लेकर शुक्रवार को स्थानीय बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पर्यटन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्टा ने की। इस मौके पर चंबा के विधायक पवन नैयर, उपायुक्त हरिकेश मीणा व नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैयर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि फिलहाल बड़ी योजना के मूर्तरूप में आने तक पर्यटन विभाग के पास पहले से मौजूद करीब 6.50 करोड़ रुपए की राशि को शहर में पर्यटन से जुड़े आधारभूत ढांचे को और विकसित करने और उसे पर्यटकों के लिए आकर्षण के केंद्र के तौर पर तैयार करने के अलावा शहर स्थित ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत रंग महल की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिए खर्च किया जाए।  बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और गैर सरकारी व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया कि उपलब्ध फंड  का उपयोग करके जहां पुलिस अधीक्षक निवास के समीप खाली भूमि को पार्किंग के लिए विकसित किया जाए, वहीं चंबा शहर में पक्काटाला-बालू मार्ग को एक वैकल्पिक वन-वे मार्ग के तौर पर निर्मित किया जाना आवश्यक रहेगा। इसके लिए साल नदी पर निर्मित पुल को भी चौड़ा किया जाएगा। पर्यटन विभाग के निदेशक ने बताया कि विभिन्न सुझावों के अनुरूप यह भी फैसला लिया गया है कि चंबा शहर में सैकड़ों साल से ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर की पहचान बनाए रखने वाले रंगमहल भवन की मौजूदा स्थिति में भी सुधार किया जाए, ताकि यह भवन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सके। साथ ही इस ऐतिहासिक स्मारक के जरिए देश-विदेश के सैलानी चंबा के एक हजार साल से भी पुराने गौरवमय इतिहास और यहां की बेजोड़ कला के विभिन्न पहलुओं से भी रू-ब-रू हो सकें। उन्होंने बताया कि चंबा शहर में इस समय पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। पर्यटन विभाग आने वाले समय में पुराने बस स्टैंड की जगह पर एक बड़ी पार्किंग के निर्माण की कार्ययोजना भी तैयार करेगा। इसको लेकर उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि पथ परिवहन निगम ने उसकी आगामी बोर्ड ऑफ  डायरेक्टर्स की बैठक में इस जगह की अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला एक ऐसा जिला है जो अपने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, कलात्मक और भौगोलिक पहलुओं को लेकर एक अलग पहचान रखता है। इन तमाम पहलुओं को अब पर्यटन के साथ जोड़ा जाएगा।

बैठक में ये-ये अफसर रहे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका, जिला पर्यटन विकास अधिकारी रम्या चौहान, जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम सुभाष कुमार, जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा और पर्यटन निगम के अधीक्षण अभियंता के अलावा गैर सरकारी व सामाजिक संगठनों से जुड़े मेजर एससी नैयर, पीसी ओबराय,  हरिराम पुरी,  मनुज शर्मा व प्रकाश धामी भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App