ऑनलाइन ज्यादा तलाश किए किराए के मकान

By: Mar 21st, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— किराए के मकान के लिए प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा लिए जाने वाले कमीशन से बचने के लिए अब अधिकांश लोग ऑनलाइन की ओर रुख कर रहे हैं। इस संबंध में नोब्रोकर डॉटकॉम द्वारा जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार इसमें शामिल सात हजार से अधिक लोगों में से 83 फीसदी ने किराए की संपत्ति की खोज करने के लिए ऑनलाइन को प्राथमिकता दी, जबकि मात्र 17 फीसदी से प्रॉपर्टी डीलरों और अपने मित्रों और जान पहचान वालों की मदद ली। ऑनलाइन किराए का मकान तलाशने वालों में 52 फीसदी लोग 30 वर्ष आयु वर्ग के थे और उनमें से अधिकांश अविवाहित थे। इसके अनुसार ऑनलाइन किराए की संपत्ति की तलाश करने वालों में से 44 फीसदी लोगों ने डेस्कटॉप का उपयोग किया, जबकि 38 फीसदी ने इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के ऐप का उपयोग किया। इसमें शामिल 59 प्रतिशत लोगों ने अपने मकान मालिक को ऑनलाइन किराया देने को प्राथमिकता दी है। कंपनी का कहना है कि पिछले 18 महीने भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए बहुत ही उथल-पुथल वाले रहे हैं। नोटबंदी के बाद रेरा और फिर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से यह क्षेत्र बहुत प्रभावित हुआ है। उसका कहना है कि हालांकि इस दौरान किराए की संपत्ति की तलाश ऑनलाइन बढ़ी है और लोगों के इस ओर आने का सबसे बड़ा कारण प्रॉपर्टी डीलरों के कमीशन से छूटकारा पाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App