कंडीधार में ट्रैकिंग के गुर सिखाए

By: Mar 18th, 2018 12:05 am

मनाली —पर्यटन विभाग की परियोजना के अंतर्गत पर्वतारोहण संस्थान मनाली में तीर्थन के युवाओं को दो सप्ताह का ट्रैकिंग गाइड कोर्स करवाया गया।  पर्यटन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा  संचालित समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना के अंतर्गत कंडीधार पंचायत के 20 युवाओं को  ट्रैकिंग गाइड का प्रशिक्षण अटल विहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंधी खेल संस्थान मनाली में करवाया गया। यह प्रशिक्षण तीन मार्च को शुरू और 16 मार्च को संपूर्ण हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को समस्त साहसिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को हिडिंबा मंदिर, मनु मंदिर, अर्जुन गुफा धार्मिक स्थलों से भी रू-ब-रू करवाया। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को विशेष लेक्चर और डेमोस्ट्रेशन द्वारा उनका ज्ञानवर्द्धन किया, जिसमें पर्वतारोही के लिए जरूरी बातें, पहाड़ी आपदाएं, टैंट पिचिंग, मौसम, ट्रैकिंग की तैयारी, गाइड हेतु मुख्य बातें बताईं और प्राथमिक उपचार के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारियां दीं। प्रशिक्षण के दौरान अंकित सूद नोडल अधिकारी  ने प्रतिभागियों को समुदाय आधारित पर्यटन परियोजना की मुख्य गतिविधियों से अवगत करवाया। प्रशिक्षण के प्रशिक्षक नमज्ञाल नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को पर्वतारोहण संग्रहालय में प्रदर्शित पर्वतारोहण के लिए आवश्यक विभिन्न सामग्रियों से भी अवगत करवाया। रॉक क्लाइमिंग गतिविधि के दौरान अमर नेगी, प्रशिक्षक ने प्रतिभागियों को पर्वतारोहण में इस्तेमाल होने वाली विभिन्न प्रकार की रस्सियों की महत्त्वपूर्ण जानकारी दी और पर्यटन की साहसिक गतिविधियों के लिए रस्सी की विभिन्न प्रकार की गांठों के बारे में अभ्यास भी करवाया। वरिष्ठ प्रशिक्षक नारायण दत्त ने प्रतिभागियों को पर्वतारोहण के लिए शिष्टाचार के विषय में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी। इस प्रशिक्षण के समापन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में गौतम ठाकुर, वरिष्ठ स्की प्रशिक्षक ने शिरकत की और प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। परियोजना के सदस्य जयगोपाल शर्मा, समुदाय समन्वयक ने बताया कि नोहांडा पंचायत के समूह का प्रशिक्षण भी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में आज से शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण दो सप्ताह तक चलेगा। इसमें 20 लड़के और तीन लड़कियां भाग ले रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App