कर्मचारियों को परेशान कर रही भाजपा

By: Mar 23rd, 2018 12:05 am

संगड़ाह – लोक निर्माण विभाग के पूर्व सीपीएस एवं कांग्रेस विधायक विनय कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के तीन माह के शासनकाल में संगड़ाह में मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न कार्यालय कर्मचारी विहीन हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह में जहां चार में से तीन एसडीओ का तबादला हुआ, वहीं उनके स्थान पर किसी भी अधिकारी की नियुक्ति नहीं हुई। आईपीएच के सहायक अभियंता संगड़ाह का पद भी गत माह खाली हो चुका है। गुरुवार को विश्राम गृह संगड़ाह में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि गत 12 अक्तूबर को एसडीपीओ कार्यालय संगड़ाह के शुरू होने के बावजूद वर्तमान सरकार द्वारा यहां जान-बूझकर डीएसपी की नियुक्ति नहीं की जा रही है तथा एसडीएम संगड़ाह का अतिरिक्त कार्यभार गत एक माह से स्थानीय तहसीलदार देख रहे हैं। विनय कुमार ने कहा कि क्षेत्र के भाजपा नेता रेणुकाजी अथवा संगड़ाह की सड़कों के लिए जो 103 करोड़ का बजट उपलब्ध होने के बयान जारी कर रहे हैं दरअसल वह बजट पूर्व प्रदेश सरकार की देन है। विनय कुमार ने क्षेत्र के भाजपा नेताओं पर कर्मचारियों के उत्पीड़न अथवा उन्हें तंग करने के आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल भाजपाइयों की प्रताड़ना से परेशान होकर कर्मचारी यहां से भागने के जतन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App