कल्पा-सांगला में जमकर बर्फबारी

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

रिकांगपिओ  – किन्नौर जिला के समूचे क्षेत्र में  दोपहर बाद से बर्फ बारी का दौर शुरू हो गया। देखते ही देखते पर्यटन स्थल कल्पा, सांगला, छितकुल, रकछम, रिकांगपिओ, रोघी, ठंगी, मूरंग, नेसंग आदि क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी शुरू हो गई। किन्नौर के निचले क्षेत्रों निगुलसरी, सुंगरा, टापरी, चोलिंग, किल्लबा, करछम व पवारी आदि क्षेत्रों में जमकर बारिश होती रही। किन्नौर में हो रही यह बर्फ बारी इस सर्दी की अब तक की सबसे अधिक बर्फबारी देखा जा रहा है। मौसम में आए इस बदलाब के चलते कल्पा, सांगला, छितकुल व आसरंग आदि स्थानों पर छह इंच से एक फुट तक बफबारी दर्ज की गई। समाचार लिखे जाने तक बर्फबारी का दौर जारी रहा। किन्नौर में हो रही इस बर्फ बारी के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच निगुलसरी, कस्थल, पवारी, खारो व नेसंग झूला आदि स्थानों पर चट्टानें गिरना शुरू हो गई। हिमाचल पथ परिवहन निगम रिकांगपिओ के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम कश्यप के अनुसार किन्नौर में हो रहे बर्फ बारी के मद्देनजर छितकुल, नेसंग, रोपा, हंगों, सांगला, काफनु आदि रूटों पर बसों की आवाजाही को बंद कर दिया गया है। किन्नौर में रही इस बर्फबारी को बागबानी के लिए अति लाभदायक माना जा रहा है। बर्फबारी को देख बागबानों में खासी खुशी देखी जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App