कांगड़ा-ज्वालामुखी में झुके 32 हजार

By: Mar 22nd, 2018 12:05 am

कांगड़ा – माता बज्रेश्वरी देवी मंदिर कांगड़ा में बुधवार को चौथे नवरात्र पर करीब सात हजार श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में माथा टेका व पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं की कमी की वजह से मंदिर मार्ग पर कारोबारियों में निराशा रही, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मां के भक्तों की भीड़ बढ़ेगी और उनके कारोबार में वृद्धि होगी। मंगलवार को माता मंदिर में यहां दो लाख सात हजार 406 रुपए नकद चढ़ावा मंदिर में मां के भक्तों द्वारा चढ़ाया गया। इसके अलावा 19 ग्राम 500 मिलीग्राम सोना तथा 660 ग्राम चांदी माता के भक्तों ने मां की पावन पिंडी पर अर्पित की। नवरात्र के दौरान माता के पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया है तथा तहसील चौक पर स्थित सिंह द्वार पर भी रंग-बिरंगी रोशनियां  मां के भक्तों के स्वागत के लिए लगाई गई हैं। हालांकि माता के भक्तों की भीड़ थोड़ी कम है, लेकिन भक्तों में उत्साह बरकरार है और वे माता के जयकारे लगाते हुए मां के दर पर पहुंच रहे हैं। मंदिर के भीतर व बाहर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं तथा मंदिर प्रांगण में स्थित लंगर भवन में माता के भक्तों को लंगर वितरित किया जा रहा है। आज भी अन्य दिनों की तरह सुबह मां के मंदिर के कपाट खुले तो भक्तों ने जयकारे लगाते हुए मंदिर के भीतर प्रवेश किया। सायं माता की आरती और शैया का भी आनंद भक्तों ने उठाया। मां के मंदिर के प्रांगण में पीले वस्त्र धारण कर आए मां के भक्त लांगुरिया गीत गाकर भक्ति में लीन थे और मां की आराधना कर रहे थे। मां के भक्त माता की पिंडी के दर्शन करने के साथ-साथ मंदिर परिसर के भीतर तारा मंदिर, ध्यानू भक्त, हनुमान व राम-सीता के छोटे मंदिरों के दर्शन भी कर रहे हैं।

ज्वालामुखी –

विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में तीसरे नवरात्र में मां केभक्तों ने कुल-मिलाकर चार लाख 39 हजार 963 रुपए का नकद चढ़ावा, 280 ग्राम चांदी व 40 इंगलैंड के पाउंड मां के चरणों में अर्पित किए। मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश ने कहा किलगभग 25 हजार यात्रियों ने परिवार सहित बुधवार को रिमझिम वर्षा की फुहारों में मां ज्वालामुखी के दरबार में चौथे नवरात्र में हाजिरी लगाई और मां के जयकारे लगाते हुए गर्भ गृह पहुंचकर मां की पावन व अखंड ज्योतियों के दर्शन करके भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। बुधवार सुबह से ही बारिश लगी हुई थी, परंतु भक्तों की आस्था के आगे इंद्र देव को भी प्रसन्न होना पड़ा। रोज की तरह ही आज भी एसडीएम राकेश शर्मा, डीएसपी योगेश दत्त, मंदिर अधिकारी तहसीलदार वेद प्रकाश व थाना प्रभारी मनोहर लाल ने मंदिर परिसर के कोने-कोने में जाकर सुरक्षा व प्रबंधन व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने लंगर भवन में यात्रियों को बेहतर भोजन व फलाहार परोसने के लिए आदेश दिए, वहीं सुरक्षा कर्मचारियों व मंदिर कर्मचारियों से आग्रह किया कि यात्रियों व स्थानीय लोगों के साथ स्नेह पूर्वक सौहार्दपूर्ण रवैये से सहयोग करें। असामाजिक तत्त्वों पर पूरी नजर रखें, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों का नुकसान न हो। यात्रियों को सुविधापूर्वक शांतिपूर्ण माहौल में दर्शन करवाना ही मंदिर न्यास का दायित्व है। चौथे नवरात्र में स्थानीय लोगों व आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भी मां के दरबार में हाजिरी लगाई व मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।  बुधवार को मुंडनों का भी मुहूर्त था,  इसलिए आज कई लोगों ने अपने बच्चों के मुंडन करवाकर मां के चरणों में शीश नवाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App