काउंटी क्रिकेट खेलेंगे विराट कोहली

By: Mar 25th, 2018 12:06 am

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय कप्तान का खास प्लान, बीसीसीआई की मंजूरी

नई दिल्ली— दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली इस साल के इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारी को इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल कर मजबूती देंगे। बीसीसीआई ने विराट को काउंटी क्रिकेट में खेलने की मंजूरी दे दी है। टीम इंडिया इस साल इंग्लैंड दौरे में पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा तीन जुलाई से शुरू हो रहा है। भारतीय टीम पहली अगस्त को एजबेस्टन में अपने टेस्ट अभियान की शुरूआत करेगी। काउंटी में खेलने के चलते विराट अफगान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, जो बंगलूर में 14 से 18 जून तक होना है। आईपीएल-11 का सत्र खत्म होने के बाद विराट इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। पिछले कुछ वर्षों से प्रचंड बल्लेबाजी कर रहे विराट का इंग्लैंड में टेस्ट रिकार्ड काफी खराब रहा है। विराट इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट की दस पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत सिर्फ 13.40 रहा है और  इंग्लैंड की जमीन पर उनका उच्चतम स्कोर 39 है। विराट ने विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर गए अफगानिस्तान से एकमात्र टेस्ट मैच खेलने की बजाए काउंटी खेलने का विकल्प चुना है, ताकि वह इस मुश्किल दौरे के लिए अपनी बल्लेबाजी को और धार दे सकें।

जून में इंग्लैंड में होंगे टेस्ट खिलाड़ी

नई दिल्ली— प्रशासकों की समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने शनिवार को कहा कि मुरली विजय, उपकप्तान अंजिक्य रहाणे जैसे टेस्ट विशेषज्ञ राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली भारत-ए टीम के हिस्से के तौर जून में इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे, जहां वे इंग्लैंड लायंस (ए) के खिलाफ कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेलेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अगस्त में शुरू होगी तथा कप्तान विराट कोहली इससे सबसे बड़ी परीक्षा मानकर चल रहे हैं। कोहली आईपीएल के बाद जून में सरे की तरफ से खेलेंगे। चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा काउंटी सत्र में यार्कशर और ससेक्स की तरफ से खेलेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App