कामगारों को मिलेंगे वाटर प्योरिफायर

By: Mar 11th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर —लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने मनरेगा के तहत 48 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। यह बजट पूर्व की यूपीए सरकार के मनरेगा के बजट से दोगुना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो सकें। यह बात उन्होंने शनिवार को श्रम विभाग की ओर से हमीरपुर में कामगारों के लिए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं। इनका लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम नियमित तौर पर आयोजित किए जाएंगे। इसके बारे में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब कामगारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसके लिए अगले वर्ष से वाटर प्योरिफायर प्रदान किए जाएंगे। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है] जिसके तहत बीमित व्यक्ति को सालाना मात्र 12 रुपए की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी।  इसके साथ ही श्रमिक कल्याण बोर्ड से पंजीकरण के लिए दस रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुद्रा योजना के तहत तीन वर्षों में छह लाख करोड़ के ऋण वितरित किए गए हैं। इस योजना के तहत बिना गारंटी के ऋण दिया जाता है। कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से पंजीकृत कामगारों को मातृत्व, पितृत्व सुविधा, शिक्षा हेतु वित्तीय सहायता, कौशल विकास भत्ता, शादी के लिए वित्तीय सहायता, सोलर कुकर, वाशिंग मशीन तथा सोलर लैंप इत्यादि भी वितरित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कामगारों को वाशिंग मशीनें भी वितरित की गई। इससे पहले भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष तिलक राज ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर, प्रदेश सचिव विजय पाल सोहारू, विशाल पठानिया, संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App