कालाअंब में पारा 34 डिग्री

By: Mar 20th, 2018 12:05 am

कालाअंब – औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब व आसपास के क्षेत्रों में बीते दो-तीन दिन से सूर्यदेव के कड़े तेवर नजर आने लगे हैं। सोमवार को कालाअंब व आसपास के इलाकों में दिन के समय लोगों को गर्मी का काफी अहसास  होने लगा है। सुबह के समय तो मौसम कुछ सुहाबना बना रहा, परंतु दिन चढ़ते-चढ़ते सूरज की किरणें आग उगलने लगी। आलम यह रहा कि लोगों को कालाअंब, त्रिलोकपुर, रामपुर जट्टा, मोगीनंद और सैनवाला आदि गांव में गर्मी से बचने के लिए पंखों का सहारा लेना पड़ा। इसके अलावा कालाअंब व मोगीनंद के उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों और कामगारों को भी गर्मी से निजात पाने के लिए पंखों का सहारा लेना पड़ा। यही नहीं कालाअंब की सड़कों पर चलने वाले वाहन चालकों को गर्मी से बचने के लिए अपनी गाडि़यों के एसी चलाने पड़े। गर्मी से बचने के लिए लोग कालाअंब में गन्ने का रस, बैनाना शेक, फू्रट जूस और कोल्डड्रिंक्स पीते नजर आए। प्रेमपाल, सुभाष चौधरी, राजेश, नीरज व गगन आदि स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो कालाअंब के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। सोमवार को दिन के समय कालाअंब का अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App