कुपवाड़ा में पांच जवान शहीद

By: Mar 22nd, 2018 12:06 am

आतंकियों के साथ मंगलवार से मुठभेड़ जारी, एक और मारा

श्रीनगर— जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मंगलवार से चल रही मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं। मंगलवार को चार आतंकियों को मार गिराया गया था, जबकि इस इलाके में बुधवार को एक और आतंकवादी मारा गया। हलमतपोरा इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान और सेना के तीन जवान शहीद हुए हैं। वहीं एनकाउंटर में दो जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सेना और एसओजी की ज्वाइंट पार्टी पर आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस ऑपरेशन में सेना के पैरा कमांडो की भी मदद ली जा रही है। इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने एनकाउंटर के बारे में बताया कि कुपवाड़ा में मुठभेड़ स्थल से चार आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक इलाके में फायरिंग जारी थी। एक पुलिस अफसर के मुताबिक सेना को यहां सात विदेशी आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।  सेना ने मंगलवार को जवाबी फायरिंग करते हुए चार आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App