केजरीवाल ने अब गडकरी सिब्बल से भी मांगी माफी

By: Mar 20th, 2018 12:07 am

नई दिल्ली – मानहानि के कई मुकदमे झेल रहे अरविंद केजरीवाल ने अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी माफी मांग ली है। इसके अलावा कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके पुत्र अमित सिब्बल पर दिए बयान के लिए उन्होंने खेद जाहिर किया है। केजरीवाल ने गडकरी को पत्र लिखकर अपने बयान के लिए खेद जताया और केस बंद करने का आग्रह किया। दोनों नेताओं ने आपसी सहमति से केस बंद करने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है। बता दें कि मजीठिया से माफी मांगने के कारण पहले ही पार्टी की पंजाब यूनिट से बगावत का सामना कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भारत के सर्वाधिक भ्रष्ट लोगों की सूची में नितिन गडकरी के शामिल होने की बात कही थी। इस टिप्पणी से नाराज होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने उन पर मानहानि का केस दायर कर दिया था। आप संयोजक ने पत्र में लिखा है कि मेरी आपसे कोई निजी रंजिश नहीं है। पूर्व में दिए अपने बयान के लिए अफसोस जाहिर करता हूं। फिलहाल केजरीवाल पर दिल्ली की एक अदालत में अरुण जेटली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण भी मानहानि का केस चल रहा है। दिल्ली के सीएम ने कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी अपने बयान के लिए खेद प्रकट किया है। बता दें कि केजरीवाल ने 2013 में एक प्रेस कान्फें्रस में अमित सिब्बल पर निजी लाभ के लिए शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि वह ऐसे समय में एक दूरसंचार कंपनी की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में पेश हुए, जब उनके पिता कपिल सिब्बल केंद्रीय संचार मंत्री थे। मुख्यमंत्री के माफी मांगने के बाद श्री सिब्बल ने कहा कि उन्होंने श्री केजरीवाल को माफ कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App