कोर्ट के आदेश के बाद फिल्म विवाद ठीक नहीं

By: Mar 11th, 2018 12:12 am

अजय देवगन

किसी भी तरह के आर्ट को लेकर जब बार-बार विरोध होता है, तब कला और कलाकार मुश्किल में आ जाते हैं। फिल्म बनाते समय एक आजादी तो मिलनी ही चाहिए। जब आपसे अपनी कला को व्यक्त करने की आजादी छीन ली जाती है, तब कलाकार हर समय यही सोचता रहता है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे कोई समस्या  हो जाए और समस्या से बचने के लिए वह अपनी कला को खुलकर अपने हिसाब से नहीं बना पाता है…

बालीवुड अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी रिलीज के लिए तैयार फिल्म रेड के प्रोमोशन में जुटे हैं, इसी दौरान से हुई खास बातचीत में अजय ने कहा कि किसी भी फिल्म की रिलीज को लेकर देश में सेंसर बोर्ड और कोर्ट के आदेश के बाद भी विवाद होना ठीक नहीं है। फिल्मों को लेकर इस तरह के विवाद से पब्लिसिटी वाला फायदा तो होता है, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों की चिंता और बेचैनी बढ़ जाती है।

अजय कहते हैं, किसी भी फिल्म को लेकर जब कोई विवाद या विरोध होता है तो  किसी पब्लिसिटी से संबंधित फायदा तो हो ही जाता है, लेकिन इस दौरान टेंशन भी खूब होती है। हर समय एक घबराहट होती है, दिल-दिमाग में बेचैनी और कई सवाल आते रहते हैं, लगता है फिल्म रिलीज होगी या नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में इस तरह की बेचैनी भरी पब्लिसिटी कोई नहीं चाहता होगा। अजय आगे कहते हैं, हमारे देश में हर दूसरी फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है, यह बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है। जब फिल्म को सेंसर करने के लिए एक सरकारी बॉडी है और वह फिल्म को अच्छी तरह देख और समझ कर पास कर देती है, उसके बाद भी होने वाले तमाम विरोध ठीक नहीं है। कई बार जब कोर्ट ने भी फिल्म को रिलीज करने की परमिशन दे दी है। उसके बाद लोगों को किसी भी तरह का विरोध करने का कोई हक नहीं है। अजय आगे कहते हैं, इन दिनों फिल्म को लेकर कुछ ज्यादा ही विरोध हो रहे हैं। मुझे लगता है यह विवाद इस लिए अधिक हो रहे हैं, क्योंकि आजकल जब भी कोई कुछ बोल देता है, तो मीडिया उसे खबर बना देता है, बोलने वाला भी सुर्खियों में आ जाता है, जिन्हें कल तक कोई जानता नहीं था, उन्हें सिर्फ  एक बयान के बाद सारी दुनिया जानने लगती है। इस समस्या का समाधान यही है कि मीडिया ऐसे लोगों के बारे में लिखना ही बंद कर दे, तो वे लोग विवाद करेंगे ही नहीं या फिर मीडिया इन खबरों को विरोध करने वालों के नाम और फोटो के बिना लिखे, तब भी इस तरह के विवाद रुक जाएंगे।

सोशल मीडिया से होने वाले ट्रोल और विवाद पर अजय ने कहा, सोशल मीडिया पारंपरिक मीडिया नहीं है। वैसे तो अब सब लोग मीडिया बन गए हैं। मुझे लगता है सोशल मीडिया में दर्शकों से ज्यादा तो क्रिटिक्स हैं, अब तो हर आदमी फिल्म देखने के बाद फिल्म का रिव्यू पोस्ट करता है, मुझे यह ठीक नहीं लगता है।

अजय आगे बताते हैं, किसी भी तरह के आर्ट को लेकर जब बार-बार विरोध होता है तब कला और कलाकार मुश्किल में आ जाते हैं। फिल्म बनाते समय एक आजादी तो मिलनी ही चाहिए, जब आपसे अपनी कला को व्यक्त करने की आजादी छीन ली जाती है, तब कलाकार हर समय यही सोचता रहता है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे कोई समस्या हो जाए और समस्या से बचने के लिए वह अपनी कला को खुलकर अपने हिसाब से नहीं बना पाता है।

अजय के अनुसार इन सब विवादों की वजह से फिल्म मेकर हमेशा सतर्क रहता है, किसको विवाद चाहिए, कोई विवादों में फंसना नहीं चाहता है। आदमी सिर्फ  अच्छा काम करना चाहता है, समस्या किसे पसंद है।

फिल्म ‘रेड’ में अजय देवगन इन्कम टैक्स आफिसर के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म लखनऊ पर बेस्ड है और एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म 1981 में देश की सबसे बड़ी हाई प्रोफाइल इन्कम टैक्स रेड से जुड़ी है। अजय के कुछ डायलॉग्स जैसे, डिपार्टमेंट अब टैक्स की चोरी बर्दाश्त नहीं करेगा, इंडिया के आफिसर्र्ज का नहीं उनकी बीवियों का बहादुर होना जरूरी है। काफी दमदार लग रहे हैं। उनके साथ इलियाना की केमिस्ट्री काफी जंच रही है। फिल्म में सौरभ शुक्ला अपने नेगेटिव किरदार में खूब जम रहे हैं। अजय और इलियाना दूसरी बार पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App