…कोर्ट पहुंचेगी महासंघ की जंग

By: Mar 4th, 2018 12:15 am

शिमला —अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ में गुटों की लड़ाई अब अदालत की चौखट लांघने को तैयार है। गुटबाजी के भंवर में फंसी कर्मचारी राजनीति इससे बाहर नहीं निकल पा रही। कुछ कर्मचारी इसमें प्रयास करने के लिए तैयार हैं, परंतु न मानने वालों की भी कमी नहीं है। महासंघ में तदर्थ कमेटी बनाकर कुछ कर्मचारियों ने महासंघ के चुनाव घोषित कर दिए हैं, परंतु इसे महासंघ के अध्यक्ष एसएस जोगटा नहीं मान रहे। उन्होंने इसे सीधे-सीधे नकारते हुए कह दिया है कि तदर्थ कमेटी बनाने का कोई औचित्य नहीं था और इस तरह की कमेटी को वह महत्त्व नहीं देते। इसलिए उनके द्वारा यदि कोई चुनाव असंवैधानिक रूप से करवाए जाते हैं, तो इसे अदालत में चुनौती दी जाएगी। जोगटा महासंघ के अध्यक्ष हैं और अप्रैल महीने तक महासंघ का कार्यकाल है। फेडरल हाउस ने इसे एक्सटेंशन दी थी, जिसके बाद ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इससे पहले यहां तदर्थ कमेटी ने 15 अप्रैल तक राज्य कार्यकारिणी का गठन करने का ऐलान कर दिया है। तय है कि इस तरह की कोई प्रक्रिया चलती है, तो एक और गुट महासंघ का खड़ा हो जाएगा, क्योंकि फिर वह असली महासंघ का दावा करेगा। उधर, सुरेंद्र ठाकुर के महासंघ ने भी चुनाव की प्रक्रिया को चला रखा है, जिसमें सदस्यता अभियान चल रहा है और विभागीय यूनिटों के चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसके नेता भी सरकार में अच्छी पैठ रखते हैं और इनका सचिवालय के दफ्तर पर भी कब्जा है। अब आगे फिर से घमासान मचना तय है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App