क्राइम पेट्रोल में गरली का अभिषेक

By: Mar 10th, 2018 12:05 am

सोनी टीवी के सीरियल निभा रहे पुलिस अधिकारी का किरदार, कई फिल्मों में कर चुके काम

गरली – अगर कुछ कर दिखाने का जजबा मन मे हो तो भविष्य सवांरने की कोई भी मजिंल मुश्किल नही होती है। एक ऐसी ही एक मिसाल जिला कांगडा स्थित छोटे से कस्बे धरोहर गांव गरली के 31 बर्षीय युवा अविषेक ने पेश की है। स्वर्गीय प्यारे लाल शर्मा के घर जन्में अभिषेक कौडिन्य अब तक करीब दर्जन भर नामी टीवी सिरीयलों व आधा दर्जन वालीबुड हिंदी फिल्मों में अपनी शानदार भूमिका निभाने के पश्चात इन दिनों सोनी टीवी पर हर रोज रात 11 बजे प्रसारित हो रहे देश का मन पसंद सिरियल क्राइम पे्रट्रोल में बतौर थानेदार की अहम भूमिका निभा कर वहां गुंडे-मबालियों को कडा सबक सिखा रहा है। पुलिस की वर्दी मे सजे अभिषेक कौडिन्य की दहाड़ पर हर गुनहागार अपना गुनाह कबूल लेता है। राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान गरली मे आचार्य की डिग्री करने के पश्चात करीब सात बर्ष पहले फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के उद्देश्य से मुबई पंहुचे अभिषेक कौडिन्य ने अपनी मजिंल पाने के लिय  युवा जिंदगी मे बहुत से उतार चढ़ाव देखे, लेकिन इन्होंने हिम्मत नही हारी और अब वालीबुड में अपनी कलाकारी का शानदार डंका बजा चुके अभिषेक कौडिन्य ने प्रदेश मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ गरली कार्यलय में रु-ब-रू होते हुए बताया कि उन्होंने सबसे पहले देश की तमाम महिलाओं की पहली पसंद माना गया बालिका बधु टीवी सिरियल से शुरुआत कर कबूल है,अर्जुन, वापसी सहित अन्य कई छोटे पर्दे पर प्रसारित होने बाले मशहूर टीवी सिरियलों मे अहम भूमिका निभाने के साथ साथ हिंदी वालीबुड फिल्म वन वे स्ट्रीट, एलओसी दि प्ले ग्राउंड आदि में सेकंड लीड रोल का किरदार कर चुके है। इन्होंने बताया कि एलओसी दि प्ले ग्राउंड फिल्म में मुझे अच्छा कार्य करने पर अवार्ड भी मिला है। अभिषेक कौडिन्य ने बताया कि दि प्ले ग्राउंड वालीबुड हिंदी फिल्म की शूटिग भारत ब पाकिस्तान के बॉडर पर सैनिकों के बीच क्रिकेट मैच खेलते हुए दिखाया गया था। इस फिल्म मे भी मुझे आर्मी आफिसर का अहम रोल मिला था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App